Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsNational Conference on Obstetrics Gynecology and Reproductive Medicine Held at Muzaffarnagar Medical College

प्रजन्न चिकित्सा सम्मेलन में बेहतर चिकित्सा पर जोर

Muzaffar-nagar News - प्रजन्न चिकित्सा सम्मेलन में बेहतर चिकित्सा पर जोर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
प्रजन्न चिकित्सा सम्मेलन में बेहतर चिकित्सा पर जोर

मंसूरपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज व अस्पताल में शनिवार को सेफकोन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सम्मेलन हुआ। इसमें आब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी एंडोक्राइनोलॉजी एवं प्रजनन चिकित्सा को लेकर प्रशिक्षण सत्र हुआ, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने विचार रखते हुए बेहतर चिकित्सा सेवा पर जोर देने का प्रयास किया। मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में शनिवार को चिकित्सा सम्मेलन का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व मेरठ स्थित एलएलआरएम मेडिकल कालेज की पूर्व प्रधानाचार्य डा. ऊषा शर्मा, सीएमएस डा. कीर्ति गोस्वामी आदि ने संयुक्त रूप से किया। इसमें देशभर के प्रतिष्ठित मेडिकल कालेजों से लगभग 250 से 300 प्रतिनिधियों एवं 100 से अधिक विशिष्ट विशेषज्ञों ने भाग लिया। सम्मेलन में एनहेंस स्किल एवं ओप्टिमाइज ट्रीटमेंट विषय पर विशेषज्ञों ने विचार रखे। इसमें प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान कर चिकित्सा क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किए। इस अवसर पर मेरठ के एलएलआरएम कालेज की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या डा. उषा शर्मा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दों से गाइनी चिकित्सकों का मार्गदशर्न करते हुए उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया। सम्मेलन को यूपीएमसीआई और आईसीओजी द्वारा क्रेडिट घंटों की मान्यता भी प्राप्त हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज की प्रोफेसर डॉ. भारती माहेश्वरी ने किया। कार्यक्रम में मेडिकल कोलेज के प्रधानाचार्य रोहताश कनवर, डा. स्मिता त्यागी, डा. मंजू प्रभाकर, डा. प्रीति शर्मा, डा. निशा मलिक, डा. अनीता अग्रवाल, डा प्रीति गर्ग, डा. नूतन उपाध्याय आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें