Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar s Notorious Criminal Khuni Machhar Injured in Police Encounter After Murder

मुजफ्फरनगर : मुठभेड़ में 'खूनी मच्छर' घायल

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में 'खूनी मच्छर' नामक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसने तीन दिन पहले एक युवक की हत्या की थी। पुलिस ने उसे पकड़ने के प्रयास में गोली चलाई, जिसमें वह घायल हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 22 Feb 2025 11:07 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरनगर :  मुठभेड़ में 'खूनी मच्छर' घायल

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र में खूनी मच्छर के नाम से मशहूर बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। उसने तीन दिन पूर्व एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। बदमाश से एक बैग, एक छूरी व तमंचा बरामद किया है। थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र ने बताया कि 19 फरवरी की रात गांव शाहडब्बर में अमित की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या उसके साथ शादी समारोह से लौट रहे छविन्द्र उर्फ खूनी मच्छर निवासी शाहडब्बर ने की थी। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश भसाना मिल के पीछे ईख के खेत में छिपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको पकड़ने का प्रयास किया तो खूनी मच्छर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। बदमाश से पुलिस ने एक बैग, एक तमंचा व हत्या में प्रयुक्त छूरी को बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश गांव में खूनी मच्छर के नाम से मशहूर है। पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी  कर  रही  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें