Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMinister Jaswant Saini Highlights Timely Sugarcane Payments and Farmer Benefits under BJP Government

किसानों को समय पर मिल रहा गन्ना भुगतान: जसवंत सैनी

Muzaffar-nagar News - किसानों को समय पर मिल रहा गन्ना भुगतान: जसवंत सैनी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 23 Feb 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
किसानों को समय पर मिल रहा गन्ना भुगतान: जसवंत सैनी

रविवार को गांधी नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि भले ही गन्ना मूल्य ना बढ़ा हो, लेकिन किसानों को समय पर शुगर मिलों से गन्ने का भुगतान मिल रहा है। अब किसानों को गन्ना भुगतान के लिए कोई धरना प्रदर्शन और आंदोलन नहीं करना पड़ रहा है। पूर्व की सरकारों में गन्ना भुगतान को लेकर बुरी स्थिति रही है। किसानों को गन्ना भुगतान लेने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा था, लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि केंद्र और प्रदश सरकार का बजट देश-प्रदेश की आर्थिक गति को बढ़ावा देने वाला रहा है। इस बजट से उद्यमी, किसान, आम आदमी और हर वर्ग को लाभ मिलेगा। बड़ी तेजी के साथ विकास कार्य हो रहे हैं। सरकार के द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख कर दी गई है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। उन्होंन कहा कि नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके चलते नए शिक्षण संस्थान बनाए जा रहे हैं। मेडिकल कालेजों में सीटें बढ़ाई गई हैं और आने वाले समय में और सीटें बढ़ेंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में सुविधाओं को लेकर बुरा हाल रहा है। चलने के लिए सड़कें नहीं थी और सिंचाई आदि के लिए बिजली भी नहीं मिलती थी। सपा और बसपा की सरकारों में प्रदेश की 32 गन्ना फैक्ट्रियां बेची गई थी। वहीं सहारनपुर में तीन शुगर मिल बंद हो गए थे। जिन्हें भाजपा सरकार में दोबारा से संचालित किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर मिल रहा है। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, शरद गोयल, डा. पुरुषोत्तम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें