Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMassive Traffic Jam in Meerapur Due to Shiva Jayanti Celebration

दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर ट्रैफिक रोकने से मीरापुर में भयंकर जाम लगा

Muzaffar-nagar News - महाशिवरात्रि के कारण मीरापुर में भारी वाहनों पर रोक लगाई गई, जिससे दिल्ली-पौड़ी और पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर भयंकर जाम लग गया। कई स्कूली वाहन और एम्बुलेंस भी जाम में फंस गए। नागरिकों में प्रशासन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 19 Feb 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर ट्रैफिक रोकने से मीरापुर में भयंकर जाम लगा

महाशिवरात्रि पर्व के चलते मंगलवार देर रात से मीरापुर में मोंटी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिजनौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया गया, जिसके चलते मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी व पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर सुबह 4 बजे से भयंकर जाम लग गया। जाम में कई स्कूली वाहन व एम्बुलेंस भी फंस गई। जाम के बावजूद यातायात व्यवस्था बनाने के लिए स्थानीय पुलिस थाने से बाहर नहीं निकली। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के चलते बिजनौर जनपद में शिवभक्तों का आवागमन शुरू होने के कारण बिजनौर प्रशासन द्वारा मीरापुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों पर 26 फरवरी तक रोक लगाई है। जिस कारण मंगलवार देर शाम से मुजफ्फरनगर प्रशासन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने मीरापुर के मोंटी तिराहे पर बिजनौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया, जिसके चलते बुधवार सुबह तक यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सुबह 4 बजे मीरापुर में दिल्ली-पौड़ी व पानीपत-खटीमा राजमार्ग पूरी तरह जाम हो गया। जाम के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। दिन निकलते ही कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारें लग गयी। कई स्कूली वाहन व एम्बुलेंस भी जाम में फंस गयी। स्कूल जाने वाले बच्चों को अपने वाहनों से उतरकर काफी दूर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ा तथा लोग अपने वाहनों में कई घण्टों से फंसे हुए हैं। जिससे नागरिकों में प्रशासन के प्रति रोष फैल गया। नागरिकों का आरोप है कि प्रशासन ने बिना किसी पूर्व सूचना के यातायात रोक दिया है, जिससे उन्हें बड़ी दिक्कतें आ रही है। वहीं घण्टों से जाम में खड़े ट्रक चालकों व अन्य वाहन चालकों की वाहनों को बिजनौर की ओर जाने देने की मांग को लेकर ट्रैफिक पुलिस से झड़प भी हुई। आक्रोशित वाहन चालकों ने कुछ देर हंगामा भी किया। किन्तु ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश होने की बात कहकर वाहन भेजने से इनकार कर दिया। वहीं राजमार्ग पूरी तरह जाम होने के चलते छोटे वाहन चालक अपने वाहनों को मीरापुर के अन्दर से निकालने लगे जिस कारण मीरापुर कस्बे के बाज़ार में भी जाम की स्थिति बन गयी। हैरत की बात है कि इतना भयंकर जाम लगने के बाद भी स्थानीय मीरापुर पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने का प्रयास नहीं किया। कोई भी स्थानीय पुलिसकर्मी सुबह 10-30 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचा। नागरिकों ने एसएसपी मुज़फ्फरनगर को फोन करके जाम खुलवाने की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें