Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsKawad Yatra Kanwar Route Transformed with Devotees Ahead of Mahashivratri

बोल बम के जयघोष से गूंजा कांवड़ मार्ग

Muzaffar-nagar News - बोल बम के जयघोष से गूंजा कांवड़ मार्ग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 24 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
बोल बम के जयघोष से गूंजा कांवड़ मार्ग

जनपद का कांवड़ मार्ग इन दिनों भगवा रंग में रंगने लगा है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर जनपद से हेाकर अपने गंतव्य की ओर जाने वाले कांवड़िए गुजर रहे हैं। कांवड़ियों का जत्था शिव चौक से होकर गुजर रहा है। आकर्षक झांकी से सुसज्जित कांवड़ भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी है। आगामी बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने शुरू हो गए हैं। कांवड़िये देहरादून-दिल्ली हाईवे से भी अपने गंतव्य को निकल रहे हैं। इन दिनेां कांवड़ मार्ग बम-बम भोले, जय शंकर की नारों से गूंज रहा है। कांवडियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुलिस- प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन भी किया गया है। कांवडियों को शिविर आदि में कोई परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारी शिविरों में पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। सोमवार को शिव चौक पर कांव आकर्षक झांकीनुमा कांवड लेकर पहुंचे, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। पैदल कांवड़ियों का जत्था बम-बम भोले के जयघोष करते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। जनपद से गुजरने वाले कांवड़िये शामली रोड, बुढ़ाना रोड, भोपा रोड, जानसठ रोड, मेरठ रोड की ओर से आगे बढ़ रहे हैं।

------

एडीएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल व सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु हरिद्वार की ओर से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर डुंडी घाट योगेन्द्र नगर जानसठ मार्ग से जाने वाले कावंडियों, श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का स्थल भ्रमण कर जायजा लिया गया। एडीएम ने उक्त मार्ग पर संचालित कांवड़ शिविर संचालकों व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता की, जिसके पश्चात साफ, सफाई, शौचालय, शुद्ध पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाओ को सुचारू रूप से सुदृढ रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें