भ्रष्टाचार के आरोप लगा भाकियू तोमर ने थाने पर दिया धरना
Muzaffar-nagar News - भारतीय किसान यूनियन के तोमर गुट ने ककरौली थाने पर पुलिस के भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना दिया। जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार करने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई...

भारतीय किसान यूनियन के तोमर गुट ने पुलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ककरौली थाने पर धरना देकर घंटो हंगामा किया तथा प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर अभद्र व्यवहार करने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ककरौली थाना परिसर मे शनिवार को भाकियू तोमर के सेंकड़ो कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निखिल चौधरी के नेतृत्व मे धरना मे धरना देकर पुलिस के खिलाफ घंटो नारेबाजी की। थाना प्रभारी निरिक्षक जयसिंह भाटी को दिए ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने बताया कि जटवाड़ा चौकी इंचार्ज द्वारा किसानों को बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है। थाने का स्टाफ फरियादियो के साथ अभद्र व्यवहार करता है। इसके अलावा अनेक आरोप भी लगाए गए। इस अवसर मुख्य रूप से सोनू चौधरी हसीर,सोनू पहलवान, नौशाद, इरशाद, विजयपाल, महबूब, इरशाद, सलमान सलमानी, सऊद,जावेद, नसीम, सिराजू अफजाल, शौकीन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।