Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGrand Procession of Lord Parshuram Brahmin Community Meeting Held

भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान फरसे लेकर न चलें युवा: स्वामी श्रीभगवान

Muzaffar-nagar News - शोभायात्रा की तैयारियों को दिया गया अंतिम रूपमुजफ्फरनगर, संवाददाता। सनातन धर्म सभा भवन में स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज की अध्यक्षता में ब्राह्मण स

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
भगवान परशुराम की शोभायात्रा के दौरान फरसे लेकर न चलें युवा: स्वामी श्रीभगवान

सनातन धर्म सभा भवन में स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज की अध्यक्षता में ब्राह्मण समाज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में 27 अप्रैल को नगर में निकालने वाली भगवान परशुराम की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। शनिवार को आयोजित बैठक में स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज ने युवाओं से अपील की कि वे शोभायात्रा के दौरान फरसे लेकर न चलें और श्रद्धा के साथ यात्रा में शामिल होकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को टाउन हाल परिसर में प्रात: 9 बजे हवन होगा और प्रात: 10 बजे भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा प्रारम्भ होगी। यह शोभा यात्रा टाउनहाल से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक, अंसारी रोड, आबकारी रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, सदर बाजार होते हुए वापस टाउनहाल पर सम्पन्न होगी। शोभा यात्रा में प्रसिद्ध बैंड और भव्य तथा आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। शोभा यात्रा में जनपद के साथ ही दूर-दराज के अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज, व्यापारी नेता संजय मिश्रा, रवि शर्मा, रमन शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, सरनदीप कौशिक, सुशील, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, चन्द्रमणी शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, सुभाष चंद शर्मा, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें