गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध दो वांछित गिरफ्तार
Muzaffar-nagar News - रामराज थाना पुलिस ने मीरापुर थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में आबिद और नौशाद शामिल हैं, जिन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्हें न्यायालय के...

रामराज थाना पुलिस ने मीरापुर थाने से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायायल के समक्ष भेज दिया है। रामराज थाना प्रभारी सुनील कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरापुर थाने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो वांछितो को रामराज पुलिस ने गांव पुट्टी इब्राहिमपुर बस अड्डे के निकट हाशमपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वांछितो के नाम क्रमशः आबिद पुत्र शमशेर निवासी कस्बा व थाना मीरापुर तथा नौशाद पुत्र एजाज निवासी कायस्थबाड़ा कस्बा व थाना देवबंद जिला सहारनपुर है। पकड़े गए वांछित आबिद पर मीरापुर थाने में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है जबकि नौशाद पर थाना मीरापुर में ही 3 मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए दोनों वांछितो को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।