Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFire Breaks Out at Bindal Paper Mill Extensive Damage Reported

भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में लगी भयंकर आग

Muzaffar-nagar News - भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में लगी भयंकर आग

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में लगी भयंकर आग

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल में खोई से भरे यार्ड मेंआग लग गयी। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियों व अन्य पेपर मिलों के आठ टैंकर मौके पर पहुंचे। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में लाखों का नुकसान होना बताया गया है। शनिवार शाम भोपा रोड पर स्थित बिंदल पेपर मिल के खोई से भरे यार्ड में अचानक लग गयी गयी। बताया गया कि पेपर मिल की बाउंड्री से बाहर खेत में सफाई के लिए आग लगाई गयी थी। जिससे हवा के कारण चिंगार बिंदल पेपर के खोई के यार्ड में पहुंच गयी। हवा के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया। आग लगने से पेपर मिल में हड़कम्प मच गया। सूचना पर सीएफओ अनुराग कुमार दो गाडी लेकर मौके पर पहुंचे। आसपास के पेपर मिलों से आठ टैंकरों को भी मौके पर बुला लिया गया। लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, क्योंकि आग बार बार सुलग रही थी। जेसीबी मशीन से खोई को उलट पलट कर पानी डाला गया। उसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें