Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Demand Repair of Water Coolers and CCTV Cameras Amidst Scorching Heat

बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीडीओ से वाटर कूलरों को ठीक कराने की मांग

Muzaffar-nagar News - किसान नेताओं ने चरथावल विकासखण्ड में पहुंचकर खराब पड़े वॉटर कूलरों और सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत की मांग की। काला प्रधान ने कहा कि भीषण गर्मी में गांवों में ये उपकरण काम नहीं कर रहे हैं। बीडीओ ने शीघ्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ती गर्मी को देखते हुए बीडीओ से वाटर कूलरों को ठीक कराने की मांग

क्षेत्र के किसान नेताओं व त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काला प्रधान ने किसानों के साथ विकासखण्ड में पहुंचकर भीषण गर्मी को देखते हुए गांवों में खराब पड़े वॉटर कूलरों को ठीक कराने एवं सीसीटीवी कैमरों को भी सही कराने की मांग की है।बीडीओ ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। शनिवार को चरथावल विकासखण्ड पर पहुंचे किसान नेताओं भाकियू सर्व के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश भारद्वाज व त्यागी भूमिहार महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष काला प्रधान चौकडा में खंड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार से मिलकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की।काला प्रधान ने कहा कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है जबकि क्षेत्र के कई गांव में वाटर कूलर खराब पड़े हैं साथ ही साथ कई गांव में सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं उन्होंने खंड विकास अधिकारी से गर्मी को देखते हुए वॉटर कूलर सही कराने की मांग की हैंबीडीओ ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें