Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDog Attack in Mandvada Village Injured Animal Dies Amidst Outrage

कुत्तों का दो पहाड़ों पर हमला, एक की मौत

Muzaffar-nagar News - गांव मंदवाडा में एक पहाड़े को कुत्तों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को सूचित किया, लेकिन वन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं, गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों का दो पहाड़ों पर हमला, एक की मौत

गांव मंदवाडा के जंगल में एक पहाड़े पर जितेंद्र के खेत में कुत्तों ने हमलाकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। जिसे कुत्तों से बचाकर ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन वन विभाग से कोई कर्मचारी तक मौके पर नही पहुंचा। घायल पहाड़े ने दम तोड़ दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने भारी रोष प्रकट किया। दूसरी ओर गांव मिडकाली में कुत्तों के हमले से बचता हुआ एक पहाड़ा अजय के घेर में घुस गया। जिसे सोनू पुत्र कालूराम ने पकड़ लिया। ग्रामीण अर्जुन, सोनू, कपिल व अंकित डबास आदि ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। जिसे वन विभाग के कर्मचारी आकर अपने साथ ले गए। इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार को कॉल किया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नही की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें