डीआईजी ने नई मंडी थाने में सुनी पीडितों की समस्याए
Muzaffar-nagar News - डीआईजी ने नई मंडी थाने में सुनी पीड़ितों की समस्याए

समाधान दिवस में डीआईजी ने नई मंडी कोतवाली पहुंच कर लोगों की शिकायतें सुनी। उनके सामने चार शिकायते आयी, जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया। तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित की गयी है। शनिवार को जनपद के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीआईजी ने नई मंडी कोतवाली पहुंचकर पीडितों की समस्याओं को सुना। उनके सामने चार शिकायते आयी, जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण करा दिया गया। तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए कमेटी गठित की गयी है। सुनवाई के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व सीओ नई मंडी रुपाली राय भी मौजूद रहीं। नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि सुनवाई के दौरान चार शिकायतें आई थी। वही शहर के खालापार थाना, सिविल लाइन व शहर कोतवाली में समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमे पीडितों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।