Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDeer Injured by Dogs Rescued by Villagers in Budina Khurd Forest

कुत्तों के हमले में हिरण घायल

Muzaffar-nagar News - तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जंगल में कुत्तों के हमले में एक हिरण घायल हो गया। हिरण ने किसी तरह जान बचाकर गांव में सरकारी शिक्षक जावेद के घर में शरण ली। ग्राम प्रधान मौहम्मद समी ने घायल हिरण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on
कुत्तों के हमले  में हिरण घायल

तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जंगल में कुत्तों के हमले में एक हिरण घायल हो गया। घायल हिरण किसी तरह कुत्तों से जान बचाकर जंगल से गांव की ओर भाग आया। बुडीना खुर्द गांव के सरकारी शिक्षक जावेद के मकान में घायल अवस्था में घुस कर अपनी जान बचाई। हिरण को देखकर जावेद के घर की महिलाएं घबरा गई और कुत्तों को वहां से भगाकर ग्राम प्रधान मौहम्मद समी और अपने घर के व्यक्तियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर ग्राम प्रधान मौहम्मद समी ने पहुंच कर घायल हिरण को पानी पिलाया और उसको प्राथमिक उपचार देते हुए वन विभाग और तितावी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तितावी पुलिस और वन विभाग की टीम की ओर से वन इंस्पेक्टर साक्षी व मेडिकल टीम ने मौके पर घायल हिरण का उपचार किया और उपचार के बाद उसको जंगल की ओर छोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें