मंडलायुक्त सहारनपुर ने शुकतीर्थ में दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ
Muzaffar-nagar News - मंडलायुक्त सहारनपुर ने शुकतीर्थ में दिलाई गंगा स्वच्छता की शपथ

शुकतीर्थ में गंगा घाट पर पहुंचे मंडलायुक्त सहारनपुर अटल कुमार राय के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, स्कूली बच्चों, गुरूकुल के छात्रों, स्वयंसेवी संस्थाओं, साधु संतों सहित ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया। जहां मुख्य गंगा घाट पर विशेष गंगा स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा बैठक कर शुकतीर्थ के विकास को लेकर आपसी समन्वय कायम करने को लेकर चर्चा की गई। तीर्थनगरी शुकतीर्थ में शनिवार को सुबह आयोजित कार्यक्रम में मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि हमें स्वच्छता की आदत डालनही होगी। जनसहयोग के बिना स्वच्छता सम्भव नहीं है। तीर्थ स्थलों के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है। वहां पर गंदगी न डाली जाए। धार्मिक स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए श्रद्धालु कूडा कचरा इधर उधर न फेकें। शुकतीर्थ के विकास को लेकर शासन प्रशासन लगातार प्रयासरत है। शुकतीर्थ के आश्रम अपने शिखर को सुन्दर बनाए तथा उन पर रंग बिरंगी लाईट की व्यवस्था करें जिससे श्रद्धालु इस ओर आकर्षित हो। शुकतीर्थ के विकास में यहां की धार्मिक महत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। भागवत उदगमस्थली के इतिहास व उसके महत्व को दर्शाते हुए निर्माण कार्य कराए जाएंगे। तीर्थनगरी में मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण करनेवाले स्वयं ही अतिक्रमण हटा लें अन्यथा दण्ड सहित कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाएं। शुकतीर्थ को विश्वस्तरीय ऐतिहासिक स्थल बनाना है। जिसके लिए शुकतीर्थ के प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। सभी के अंदर ये भाव पैदा करना है कि नगरी में कोई गंदगी न फैलाए। शुकतीर्थ को पर्यटननगरी बनाना है। लोगों के अंदर गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लानी है। जागरूकता और जनसहयोग से ही सब कार्य पूर्ण हो सकते हैं।
---
शुकतीर्थ में विकास कार्य के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए
एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा ने बताया कि शुकतीर्थ के विकास को लेकर शासन को पार्किंग, द्वार का निर्माण, लाईट, भागवत भवन, भागवत म्यूजियम, भागवत थीम पार्क, बोटिंग पार्क, नए पुल का निर्माण, भूमिगत विद्युत लाईन, डेªनेज, कूडा निस्तारण आदि प्रस्ताव भेजे गये हैं।
----
स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए कई स्कूल व कालेजों के विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं
कार्यक्रम में इंटर कॉलेज भोकरहेडी, किसान मजदूर इंटर कॉलेज चौरावाला, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल मोरना, जेपीएस मोरना, एसडी इंटर कॉलेज शुकतीर्थ, सुमेरसिंह पब्लिक स्कूल फिरोजपुर, गुरूकुल शुकतीर्थ के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एमडीए सचिव कुंवर बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, एसडीएम संजय सिंह, तहसीलदार सतीशचंद बघेल, नायब तहसीलदार ब्रजेश सिंह, विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।
---------------------------
मंडलायुक्त ने साधु संतों व श्री गंगा सेवा समिति के पदाधिकारियों संग की बैठक
शुकदेव आश्रम के ट्रस्टी ओमदत्त आर्य ने कहा कि शुकतीर्थ क्षेत्र में वृक्षों का कटान को पूर्णरूप से बंद किया जाए। मार्गों के किनारे छायादार व धार्मिक वृक्ष रोपित किये जाएं व धर्मनगरी में बंदरों के प्रकोप से बचने के लिए चार स्थानों को चिन्हित किये जाएं, जहां बंदरों के भोजन की व्यवस्था की जाए। शुकतीर्थ में बनने वाले पार्क आदि को महापुरूष व साधु संतों के नाम पर बनाया जाए। ओम शांति सैंटर की प्रवेश दीदी ने कहा कि सडकों के साथ साथ नालों का निर्माण भी किया जाए, जिससे जलभराव की समस्या से निजात मिल सके। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने किया। दण्डी आश्रम के प्रबंधक मनोहरलाल शर्मा ने कहा कि प्रत्येक आश्रम के बाहर ठंडे पानी की व्यवस्था की जाए व मार्गों पर फैले अतिक्रमण को हटाया जाएग। प्रेमशंकर मिश्रा ने मंडलायुक्त को गंगा के घटते जलस्तर के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जलप्रवाह बढाने की मांग की। इस दौरान महामंडलेश्वर गोपालदास महाराज, स्वामी विज्ञानानन्द महाराज, श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सतीशचंद गोयल, महामंत्री डॉ. महकार सिंह, प्रबन्धक देवेन्द्र आर्य, ग्राम प्रधान राजपाल सैनी, फिरोजपुर ग्राम प्रधान राजकुमार, पं. विनोद शर्मा, बिहारगढ ग्राम प्रधान संजय चौहान, चौ. सुरेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
---------------------
कमिश्नर ने स्वामी कल्याणदेव की समाधि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया
वहीं कमिश्नर अटल कुमार राय ने शुकदेव आश्रम स्थित स्वामी कल्याणदेव महाराज की समाधि पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा मंदिरों में दर्शन पूजा कर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज से आशीर्वाद ग्रहण किया, जहां स्वामी ओमानन्द महाराज ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी का पटका पहनाकर सम्मान किया व धर्मगं्रथ व प्रसाद भेंट किया।
गण।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।