Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCleanliness Campaign for Ganga River Launched by District Officials in Shukteerth

डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ गंगा घाट पर सफाई अभियान आरंभ किया

Muzaffar-nagar News - डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ गंगा घाट पर सफाई अभियान आरंभ किया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 23 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ गंगा घाट पर सफाई अभियान आरंभ किया

तीर्थनगरी शुकतीर्थ गंगा घाट पर डीएम, एडीएम प्रशासन, एसडीएम जानसठ, तहसीलदार आदि ने जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं व कॉलेज की छात्राओं संग स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को शुकतीर्थ पहुंचे डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि प्रशासन गंगा स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्ध है। गंगा सफाई का कार्य लगातार जारी रहेगा। प्रत्येक रविवार को प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों व जन सहयोग से शुकतीर्थ में गंगा सफाई करेंगे, जिससे गंगा को अधिक से अधिक साफ किया जा सके। युवाओं के साथ मिलकर जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे। यह पहल केवल सफाई तक सीमित न रहकर आज की युवा पीढ़ी को समाज कल्याण की दिशा में सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित करने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।

शुकतीर्थ में गंगा तट स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के सानिध्य में डीएम उमेश मिश्रा ने मातृभूमि की रक्षा को कारगिल युद्ध में बलिदान हुए 527 सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत शुकदेव आश्रम पहुंचकर वट वृक्ष की परिक्रमा कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा संस्कृत विद्यालय में पौधारोपण किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि छात्र-छात्राओं को कारगिल युद्ध के विषय में बताया जाये, ताकि युवा देशभक्त और साहसी बनें। राष्ट्र शहीद सैनिकों का ऋणी है। उन्होंने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के साथ चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह आदि क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डीएम उमेश मिश्रा ने कहा कि विजयंत टैंक का भव्य सौन्दर्यकरण और कारगिल स्मारक पर सौर ऊर्जा से विद्युत व्यवस्था कराएंगे। स्वामी ओमानन्द ने डीएम से शुकदेव सेतु से गंगा घाट तिराहे तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव रखा। डीएम मिश्रा ने बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं हेतु घाट पर कम ऊंची सीढ़ियों सहित रैम्प बनाने का भरोसा दिया।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसडीएम जानसठ सुबोध कुमार, डीएफओ कन्हैयालाल पटेल, तहसीलदार सतीशचंद बघेल, ईओ आलोक रंजन, जिला परियोजना अधिकारी हर्ष बालियान, डिप्टी रेंजर दीपक कुमार, एडीओ पंचायत योगेश्वरदत्त त्यागी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें