प्रतिभाशाली विद्यार्थी व जागरूक अभिभावक हुए सम्मानित
Muzaffar-nagar News - प्रतिभाशाली विद्यार्थी व जागरूक अभिभावक हुए सम्मानित

कस्बे के सनातन धर्म इंटर कालेज में विगत सत्र में अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व जागरूक अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक ने नए कमरों के लिए भूमि पूजन व विद्यालय में बनाई गई कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया। गुरूवार को मीरापुर के सनातन धर्म इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रिटायर्ड एडीजे नीरज संगल व प्रबंध समिति अध्यक्ष राकेश माहेश्वरी व समाजसेवी पंकज संगल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने शिक्षा विभाग द्वारा निर्मित कराए जाने वाले एक कमरे का भूमि पूजन किया तथा कम्प्यूटर लैब का उदघाटन किया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में पढ़ने वाले 2000 छात्र-छात्राओं में से 220 छात्र छात्राओं के जागरूक अभिभावकों तथा विगत सत्र में कक्षा छः से 12 तक की सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के इतिहास प्रवक्ता चंद्रपाल सिंह को सेवानिवृत्त होने पर शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर विदाई दी गई। इस मौके पर मुख्यरूप से समाजसेवी मोहनलाल संगल, पंकज संगल, मौहम्मद इकबाल, प्रबंधक रोहित संगल, ग्रीन चैम्बर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा, रेणु बेदी, समुद्र सेन, ललित मोहन गुप्ता, नितिन राठी, संदीप कुमार कौशिक, कीर्तिभूषण शर्मा, दीपक कुमार धीमान, अनिरूद्ध शारदा,लाला ब्रजभूषण अग्रवाल, हाजी महबूब, कपिल प्रधान,मोनू ठाकुर,प्रीतवर्धन शर्मा,शिक्षक अजय कुमार,अभिषेक गर्ग आदि उपस्थित रहे।
---
15 से अधिक एनसीसी कैडेट का हुआ सरकारी नौकरी में चयन
इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि विगत तीन वर्षों में ही विद्यालय के 15 से अधिक एनसीसी कैडेट का चयन सरकारी नौकरी में विभिन्न पदों पर हुआ है । विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा सात की छात्रा वर्णिका बाबरा ने इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत 10000 रुपए की छात्रवृत्ति प्राप्त की व कक्षा आठ की छात्रा प्रियांशी राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 1000 रुपए प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।