संत शिरोमणि सैन महाराज की 725वी जयंती धूमधाम से मनाई
Muzaffar-nagar News - बैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी को सैन समाज ने संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 725वी जयंती धूमधाम से मनाई। समारोह में अतिथियों को सम्मानित किया गया और नगर पालिका चेयरपर्सन के पति से समाज के लिए किए गए वादों को...

बैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी को समस्त युवा सैन (नाई) समाज के तत्वाधान में सैन मार्ग विश्वकर्मा चौक भोपा रोड निकट शमशान घाट दक्षिण नई मंडी पर संत शिरोमणि सैन जी महाराज की 725वी जयंती बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अतिथियों का पटका पहनाकार समान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका चेयरपर्सन के पति व भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप को ज्ञापन देते हुए कहा कि सैन समाज से दो मनोनीत सभासद व सैनमार्ग का सौन्द्रीयकरण कराने का जो वादा किया था उसे पूरा किया जाए। वहीं पहलगाम मे आतंकी घटना में मारे गए लोगो के लिये मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। इस आयोजन में मुख्य रूप से विकास सैन, अनुज सैन, नीरज सैन,देवी देवी प्रसाद , सूर्यांश त्यागी, विशाल सैन, अखिलेश सैन, अंश ठाकुर,बबली सैन, सतीश सेन उमाशंकर सैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।