भाजपाईयों ने आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला
Muzaffar-nagar News - कस्बा भोकरहेडी में भाजपाईयों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च सेठों वाले मंदिर से शुरू होकर दरगाह शिव मंदिर तक गया। श्रद्धांजलि सभा में 28 मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन...

कस्बा भोकरहेडी में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपाईयों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च सेठों वाले मंदिर से आरम्भ होकर दरगाह शिव मंदिर तक निकाला गया। इसके उपरांत मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत के नेतृत्व में कस्बा भोकरहेडी में कैंडल मार्च निकाला गया तथा हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। डॉ. वीरपाल सहरावत ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 28 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पैदल कैंडल मार्च निकाल कर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए दरगाह शिव मंदिर पर आकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विपुल सहरावत, अश्वनी सहरावत, अमित सालार, हिमांशु चौधरी, डॉ. अलीशेर अंसारी, मनोज चौधरी, डॉ. चंद्रपाल, गौरव गर्ग, पंडित रमेंद्र उर्फ काका पंडितजी, राहुल गर्ग, रजत चौधरी, विक्रम, रमेश, मनोज शर्मा, अनिवेश, शुभम गर्ग, पंकज गर्ग, गुड्डू, अक्षय, रवि, रविंद्र वाल्मीकि, अनुराग, अभिषेक, अंबुज, सनी, अविरल, अग्रिम, देवांश, रितिक, तनिष, अनुज, अनमोल, बिट्टू, अंकित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।