Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsBJP Candle March in Bhokerhedi Against Pahalgam Terror Attack

भाजपाईयों ने आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला

Muzaffar-nagar News - कस्बा भोकरहेडी में भाजपाईयों ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च सेठों वाले मंदिर से शुरू होकर दरगाह शिव मंदिर तक गया। श्रद्धांजलि सभा में 28 मृतकों के प्रति दो मिनट का मौन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 27 April 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
भाजपाईयों ने आतंकी हमले के विरोध में  कैंडल मार्च निकाला

कस्बा भोकरहेडी में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपाईयों ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च सेठों वाले मंदिर से आरम्भ होकर दरगाह शिव मंदिर तक निकाला गया। इसके उपरांत मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत के नेतृत्व में कस्बा भोकरहेडी में कैंडल मार्च निकाला गया तथा हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। डॉ. वीरपाल सहरावत ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि आतंकवादियों द्वारा किए गए कायराना हमले में 28 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है। पैदल कैंडल मार्च निकाल कर कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए दरगाह शिव मंदिर पर आकर पहलगाम में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान विपुल सहरावत, अश्वनी सहरावत, अमित सालार, हिमांशु चौधरी, डॉ. अलीशेर अंसारी, मनोज चौधरी, डॉ. चंद्रपाल, गौरव गर्ग, पंडित रमेंद्र उर्फ काका पंडितजी, राहुल गर्ग, रजत चौधरी, विक्रम, रमेश, मनोज शर्मा, अनिवेश, शुभम गर्ग, पंकज गर्ग, गुड्डू, अक्षय, रवि, रविंद्र वाल्मीकि, अनुराग, अभिषेक, अंबुज, सनी, अविरल, अग्रिम, देवांश, रितिक, तनिष, अनुज, अनमोल, बिट्टू, अंकित आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें