Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAwareness Campaign on Lymphatic Filariasis Eradication at Shri Ram Group of Colleges

लसीका फाइलेरिया बीमारी से बचाव के विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

Muzaffar-nagar News - लसीका फाइलेरिया बीमारी से बचाव के विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 23 Feb 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
लसीका फाइलेरिया बीमारी से बचाव के विशेषज्ञों ने दिए सुझाव

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के इंजीनियरिंग संकाय में लसीका फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन पर व्याख्यान एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीमारी से बचाव के सुझाव विशेष ने दिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप आफ कालेज के संस्थापक डा. एससी कुलश्रेष्ठ, मुख्य अतिथि एवं वक्ता नगरपालिका के पूर्व चैयरमैन डा. सुभाष चन्द शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान डा. सुभाष चन्द शर्मा ने लसीका फाइलेरिया (हाथी पांव) के उन्मूलन को लेकर एक विशेष शैक्षिक सत्र और जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को इस रोग के खतरों, बचाव के उपायों और सरकार द्वारा चलाई जा रही रोकथाम योजनाओं के बारे में जानकारी देना था। डा. शर्मा ने बताया कि लसीका फाइलेरिया, जिसे हाथी पांव रोग भी कहा जाता है, परजीवी कीड़ों के संक्रमण से होने वाली एक गंभीर बीमारी है। यह मच्छरों के काटने से फैलती है और यदि समय रहते इलाज न किया जाए तो स्थायी विकलांगता का कारण बन सकती है। डा. सुभाष चन्द शर्मा ने कहा कि लसीका फाइलेरिया पूरी तरह से रोकी जा सकने वाली बीमारी है। यदि सभी लोग सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त दवा का सेवन करें और बचाव के तरीकों को अपनाएं, तो हम इस बीमारी को जड़ से खत्म कर सकते हैं। इस अवसर पर डा. एसएन चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ द्वारा दी गई जानकारी को स्वयं तक ही सीमित न रखकर समाज में इसका प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। कार्यक्रम में निशु भारद्वाज, डा. अंजू त्यागी, पिंकी पाल आदि का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें