Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAnnual Festival Celebrated at Shri Digambar Jain Temple in Patel Nagar with Grand Procession

पटेलनगर जैन मंदिर में मना वार्षिकोत्सव

Muzaffar-nagar News - नई मंडी के पटेलनगर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर की पूजा की। नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने पूजा अर्चना की। इस दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 23 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
पटेलनगर जैन मंदिर में मना वार्षिकोत्सव

नई मंडी के मौहल्ला पटेलनगर स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर का रविवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान महावीर की महिमा का गुणगान किया। नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीजी महावीर को श्रीफल भेंट करते हुए पूजा अर्चना की। शहर के मौहल्ला मुनीम कॉलोनी पटेलनगर में स्थित श्री 1008 शांतिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर समिति द्वारा रविवार को मंदिर श्री का वार्षिक रथयात्रा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप वार्ड सभासद सीमा जैन, पूर्व सभासद विकल्प जैन और अन्य श्रद्धालुओं के साथ भगवान श्री को श्रीफल भेंट करते हुए प्रार्थना की। इस दौरान चन्द्रमोहन जैन, हंस कुमार जैन, जितेन्द्र जैन टोनी, सतीश चन्द जैन, रवि जैन, अशोक जैन, विरेन्द्र जैन, सुरेश जैन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। पूजा अर्चना के उपंरात दोपहर बाद मंदिर परिसर से भगवान श्रीजी की भव्य रथयात्रा प्रारम्भ हुई, जो मंडी क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से गुजरी और वापस मंदिर परिसर पर पहुंचकर समाप्त हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें