Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAkshaya Tritiya Sparkles Despite Gold Prices Soaring to 1 Lakh per 10g

अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में उत्साह,कम वजन के आभूषण की बढ़ी डिमांड

Muzaffar-nagar News - अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में उत्साह,कम वजन के आभूषण की बढ़ी डिमांड

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 26 April 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में उत्साह,कम वजन के आभूषण की बढ़ी डिमांड

भले ही सोने के दाम एक लाख रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया हो लेकिन अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में अच्छा- खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अक्षय तृतीया पर सोना या फिर सोने की जेवरात खरीदना शुभ माना जाता है। यही वजह है कि लोगों ने अभी से इन जेवरातों की खरीदारी के लिए बुकिंग करा दी है। सोना एवं चांदी के बढ़ते दाम के बावजूद अक्षय तृतीया के मौके पर कम वजन वाले आभूषणों की मांग बढ़ी है। इसकी मुख्य वजह सोने की कीमतों में हुई वृद्धि माना जा रहा है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय का पर्व है। इस वजह से लोग कम कीमत वाले आभूषणों को पसंद कर रहे हैं, ताकि वह अपने बजट के भीतर खरीदारी कर सकें। खास बात यह है कि इस बार महंगाई के चलते लोग भारी वजन के बजाए कम वजन के सोने के जेवरात खरीद रहे हैं क्योंकि बाजार में कम वजन वाले आभूषणों की मांग बढ़ गई है। जिलेभर में करीब 1000 से अधिक छोटे- बड़े सर्राफा की दुकानें हैं। हरेक वर्ष अक्षय तृतीया पर करोड़ों रुपये का कारोबार होता है। इस बार भी सोने के दाम बढ़ने के बावजूद सोने का कारोबार में भारी बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद बनी हुई है।

--------

मंगलसूत्र 3-4 व सोने की चेन 3-5 ग्राम में कर रहे पसंद

मुजफ्फरनगर सर्राफा बाजार में कई सर्राफे की दुकानों पर कम वजन के आभूषण बिक्री के लिए तैयार है। ज्यादातर महिलाएं अपने और परिवार में शादी विवाह सहित अन्य शुभ कार्यों में एक-दूसरे को देने केलिए 4-5 ग्राम के नेकलेस सेट, 3-4 ग्राम के मंगलसूत्र, 1-1.5 ग्राम की अंगूठी और 3 से 5 ग्राम की चेन जैसे आभूषणों को पसंद कर रहे हैं।

---

कई लोगों ने गोल्ड का रेट भी लॉक कराया

अक्षय तृतीया पर सोना या फिर आभूषण खरीदने के लिए अभी से बुकिंग की जा रही है। खासतौर से कई लोगों ने शहर के नामचीन सर्राफा की दुकानों पर अक्षय तृतीया के लिए गोल्ड का रेट लॉक भी कराया है। हालांकि बाजार में हल्के सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ डायमंड के आभूषणों की मांग की जा रही है।

----

गहनों की बनवाई पर ऑफर, सिक्के भी बाजार में उपलब्ध

गहनों की बनवाई पर तमाम ऑफर भी दिए जा रहे हैं। कुंदन, टेंपल एवं पोल्की ज्वैलरी की तमाम नई डिजाइन के आभूषण बाजार में मौजूद हैं। बुलियन और सिक्कों की मांग को देखते हुए कम भार वाले सिक्के भी बाजार में उपलब्ध हैं।

------------------

बोले सर्राफा कारोबारी

बाजार में हल्के सोने और चांदी के आभूषण के साथ-साथ डायमंड के आभूषणों की मांग देखी जा रही है। डायमंड के ब्रेसलेट, लाइट वेट सेट, कुंदन, पोलकी आदि डिजाइनर गहनों का चलन बढ़ा है। शनिवार को सोने का भाव बाजार में 97 हजार है। देखा जाए तो सोने का भाव एक लाख तक पहुंच गया है। पहले एक लाख रुपये दो तोला सोना खरीदा जाता था लेकिन अब एक तौले का ही रेट एक लाख तक पहुंच गया है।

सुरेन्द्र अग्रवाल, अध्यक्ष भगत सिंह रोड व्यापार मंडल एवं रतनदीप ज्वैलर्स ।

------------

सोने की कीमत बढ़ने के बाद हल्की ज्वैलरी के गहनों की डिमांड बढ़ी है। इस समय लोग थ्री डी फारमिंग, पेपर कास्टिंग आदि डिजाइनों के गहने लोग पसंद कर रहे हैं। बाजार को निरंतर चलाने के लिए सोने के भाव स्थिरता जरूरी है। जिससे कि अधिक से अधिक ग्राहक तक सोने की खरीद पहुंच सके। सोने चांदी के सट्टा बाजार एमसीएक्स पर रोक लगनी चाहिए।

पवन कुमार सर्राफ पुराना सर्राफा बाजार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें