Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mother died under suspicious circumstances a month before her son wedding

बेटे की शादी से एक महीने पहले मां की संदिग्ध हालत में मौत, अर्धनग्न लाश और गले पर चोट के निशान देख सहमे परिजन

एटा में रविवार सुबह एक महिला का शव चारपाई पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। अगले महीने मृतका के बेटे की शादी थी। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, एटाSun, 27 April 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
बेटे की शादी से एक महीने पहले मां की संदिग्ध हालत में मौत, अर्धनग्न लाश और गले पर चोट के निशान देख सहमे परिजन

यूपी के एटा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां रविवार सुबह एक महिला का शव चारपाई पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला। अगले महीने मृतका के बेटे की शादी थी। उधर, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई।

ये घटना थाना निधौली कलां क्षेत्र के रामनगर जिटौली गांव का है। यहां के रहना वाले हवलदार सिंह ने बताया कि शनिवार को परिवार में एक शादी थी। वह बारात में गया था। घर पर उसकी पत्नी ममता अकेले थी। अगली सुबह रविवार को जब वह वापस लौटा तो घर अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाने और आवाज लगाने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। हवलदार सिंह का बेटा पीछे की दीवार के सहारे अंदर गया तो अंदर का नजारा देख चीख पड़ा। उसकी मां ममता का शव आंगन में चारपाई पर अर्धनग्न हालत पर पड़ा मिला।

पति के मुताबिक बीवी के शरीर के आधे कपड़े गायब थे और गले पर चोट के निशान थे। बड़े बेटा दिल्ली में रहकर काम करता है। अगले महीने उसकी शादी होनी थी। हवलदार सिंह ने बताया कि पत्नी की मौत से शादी के घर में मौत का मातम पसर गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और फॉरेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें:17 साल के देवर को दिल दे बैठी 30 साल की भाभी, तीन बच्चों के साथ फरार हुए दोनों
ये भी पढ़ें:सौतन से चिढ़ी पहली बीवी ने रचा खूनी खेल, पति और बेटी संग मिलकर की हत्या
ये भी पढ़ें:होटल के कमरे में बीए की छात्रा से गैंगरेप, फिर दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या

कुछ माह पहले ही गांव के बाहर बनाया था घर

पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि कुछ माह पहले गांव के बाहर खेतों में घर बनाया है। इनके घर के आस-पास एक-दो ही घर बने हुए थे। बताया जा रहा है कि मृतका के पति दिव्यांग है और उनके दो बेटे हैं। बाहर मजदूरी करते है। शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

तीन चिकित्सीय पैनल, वीडियोग्राफी में होगा पोस्टमार्टम

एटा। घरवालों के हत्या के आरोप के बाद महिला के शव का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सीय पैनल, वीडियोग्राफी में होगा। घरवालों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। जिसके बाद निधौलीकलां पुलिस ने पैनल बनवाने के लिए कहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें