Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYouTuber Abdullah Pathan s Brother Files Case Against Woman for Blackmailing

कुंदरकी मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को ब्लैकमेल करने वाली युवती समेत तीन पर केस

Moradabad News - कुंदरकी के यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ एक युवती द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना चल रहा था। अब्दुल्ला के भाई की तहरीर पर युवती और उसके भाई के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। युवती...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
कुंदरकी मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को ब्लैकमेल करने वाली युवती समेत तीन पर केस

कुंदरकी के मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के मामले को लेकर पिछले एक साल से जिला मुख्यालय पर एक युवती द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। युवती के समर्थन में कई संगठनों ने भी इंसाफ दिलाए जाने की मांग की थी। लेकिन अब अब्दुल्ला पठान के भाई की तहरीर पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर युवती उसके भाई और एक अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेल के मामले केस दर्ज किया गया है। इस मामले में युवती अब्दुल्ला पठान को पूर्व में ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल कर चुकी है। इतना ही नहीं, अब और रुपये की डिमांड करते हुए उसे झूठे केस में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही थी। कुंदरकी के जाने माने यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मालिक की तहरीर के आधार पुलिस ने गोरखपुर के चोरा चोरी क्षेत्र निवासी युवती शाहीन, उसके भाई और एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया है। अब्दुल्ला पठान के भाई ने पुलिस को दिए जानकारी में बताया कि पूर्व में युवती शाहीन साजिश के तहत उसके भाई ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल कर चुकी थी, और अब पुनः उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रही थी।

पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर अब्दुल्ला पठान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी थी। दरअसल, युवती अब्दुल्ला पठान को ब्लैकमेल कर रही थी।अब अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती शाहीन उसके भाई सैफ अली ओर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें