कुंदरकी मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान को ब्लैकमेल करने वाली युवती समेत तीन पर केस
Moradabad News - कुंदरकी के यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के खिलाफ एक युवती द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना चल रहा था। अब्दुल्ला के भाई की तहरीर पर युवती और उसके भाई के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। युवती...

कुंदरकी के मशहूर यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के मामले को लेकर पिछले एक साल से जिला मुख्यालय पर एक युवती द्वारा गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। युवती के समर्थन में कई संगठनों ने भी इंसाफ दिलाए जाने की मांग की थी। लेकिन अब अब्दुल्ला पठान के भाई की तहरीर पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर युवती उसके भाई और एक अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेल के मामले केस दर्ज किया गया है। इस मामले में युवती अब्दुल्ला पठान को पूर्व में ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये की मोटी रकम वसूल कर चुकी है। इतना ही नहीं, अब और रुपये की डिमांड करते हुए उसे झूठे केस में फंसाए जाने की धमकी दी जा रही थी। कुंदरकी के जाने माने यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मालिक की तहरीर के आधार पुलिस ने गोरखपुर के चोरा चोरी क्षेत्र निवासी युवती शाहीन, उसके भाई और एक अन्य युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया है। अब्दुल्ला पठान के भाई ने पुलिस को दिए जानकारी में बताया कि पूर्व में युवती शाहीन साजिश के तहत उसके भाई ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मोटी रकम वसूल कर चुकी थी, और अब पुनः उसके खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग कर रही थी।
पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर अब्दुल्ला पठान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी थी। दरअसल, युवती अब्दुल्ला पठान को ब्लैकमेल कर रही थी।अब अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती शाहीन उसके भाई सैफ अली ओर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।