Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsYouth Dies During Transfer to Hospital Family Protests at Local Facility

बुखार से युवक की मौत के बाद, परिजनों का हंगामा

Moradabad News - बिलारी। नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए युवक की गंभीर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
बुखार से युवक की मौत के बाद, परिजनों का हंगामा

नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाए गए युवक की गंभीर अवस्था देखकर उसे मुरादाबाद के अस्पताल में भेज दिया। मुरादाबाद जाते समय युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोग युवक के शव को लेकर वापस बिलारी के अस्पताल पर पहुंच गए। जहां उन्होंने हंगामा काटा, बाद में पुलिस मौके पर पहुंच गई। भीड़ कोतवाली पहुंची। जहां अस्पताल स्टाफ और युवक के परिजनों के बीच समझौता हो गया। परिवार के लोग शव लेकर गांव चले गए। बिलारी के गांव समाथल निवासी 24 वर्षीय अजीत पुत्र मुनेश कुमार एक कृषि फैक्ट्री में काम करता था। उसकी कई दिनों से हालत खराब थी। परिवार के लोग बिलारी के चंदौसी रोड स्थित एक अस्पताल में लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने इलाज किया, गंभीर अवस्था देखकर जिले को रेफर कर दिया। रास्ते में मुरादाबाद ले जाते समय युवक की मौत हो गई। परिवार के लोग एंबुलेंस को लेकर बिलारी के अस्पताल पर पहुंच गए। जहां स्टाफ व परिवार जनों में आपसी कहासुनी होने लगी। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने दोनों पक्षों को थाने में बुला लिया। जहां दोनों पक्षों के बीच संभ्रांत नागरिकों के बीच में समझौता हो गया। परिवार के लोग बिना पोस्टमार्टम कराए शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार करने की तैयारी शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि हंगामा होने के बाद वह मौके पर पहुंचे बाद में स्टाफ व दोनों पक्षों के बीच फैसला हो गया, कोई विवाद जैसी स्थिति नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें