Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsUttar Pradesh High School and Intermediate Exams Begin with 90 173 Students Registered

कांठ, बोर्ड परीक्षा: 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 90173 परीक्षार्थी

Moradabad News - सोमवार से उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कुल 90173 छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और नकल रोकने के लिए सुरक्षा इंतजाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
कांठ, बोर्ड परीक्षा: 13 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे 90173 परीक्षार्थी

सोमवार से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बहु प्रतीक्षित परीक्षाएं शुरू होने वाली है संबंधित समस्त केंद्रों द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा हेतु ब्लॉक क्षेत्र में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 90173 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्ष 24 फरवरी यानी आज से प्रारंभ होगी। जहां केंद्र बनाए गए हैं उनमें रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज, कृषक उपकारक इंटर कॉलेज मतलबपुर, डी.एस.एम. इंटर कॉलेज कांठ, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज पाठंगी, पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मौढा, पब्लिक इंटर कॉलेज ऊमरी, बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉलेज कांठ, ऋषिवाल इंटर कॉलेज पट्टी मौढा, शांति देवी इंटर कॉलेज फतेहपुर बिश्नोई, के.वी.इंटर कॉलेज चंगेरी, भारत माता इंटर कॉलेज काज़ीखेड़ा, धर्म सिंह इंटर कॉलेज सहित कुल 13 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर हाई स्कूल में 2453 छात्र एवं 2171 छात्राएं कुल 4624 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट में 2518 छात्र एवं 2031 छात्राएं कुल 4549 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विभाग द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। उप जिलाधिकारी संत दास पवार ने परीक्षा केंद्रो का दौरा करते हुए सभी व्यवस्थाएं चाकसू बंद रखने के निर्देश संबंधित स्टाफ को दिए हैं। उन्होंने निर्धारित सीमा के भीतर बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज के प्रबंधक डॉक्टर आसिफ और केंद्र प्रभारी मौहम्मद इदरीश ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है 24 फरवरी यानि सोमवार से परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएगी। यहां सीसीटीवी कैमरे आदि अन्य व्यवस्थाएं मुकम्मल कर दी गई है।

--------------

कैसा भी नशा हो, शरीर को कर देता है खोखला, रहें दूर

फोटो कांठ 2, एस एस मॉडर्न स्कूल में रविवार को इज्तिमा में मौजूद महिलाएं ।

कांठ। नशा किसी भी प्रकार का हो वह धीमे जहर की तरह से शरीर को खोखला कर देता है। नशा जिस्म के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा का नाश और घरों को तबाह और बर्बाद कर देता है, समाज से नशा रूपी अभिशाप को अभियान चलाकर समाप्त करने का संकल्प नशा मुक्त समाज अभियान के तहत आज एस एस मॉडर्न स्कूल कांठ में रविवार को एक औरतों मस्तूरात के इज्तिमा के आयोजन में लिया गया। यहां इज्तिमा का आगाज सोफिया परवीन की नात पाक से शुरू हुआ। कुरआन पाक का तर्जुमा अनुवाद फरहत जबीं कांठ ने किया मुरादाबाद से आई बहन फातिमा मिस्बाह ने इस्तकबाले रमज़ान के बारे में बताया। रमज़ान कैसे गुजरें, इज्तिमा की सदारत डॉक्टर संजीदा अलम बदायूं ने करते हुए कहा कि नशे से माली, जिस्मानी नुकसान, समाजी और अखलाकी नुकसान हो रहा है। मैडिकल साइंस के मुताबिक तमाम नशा और उसे जैसी चीज़ें धीमा ज़हर है। इस से इंसान का जिस्म खोखला और बेहद कमजोर होता है और वह तेजी से मौत की तरफ बढ़ने लगता है। ऊपर वाले ने हमें अच्छी अच्छी चीजें खाने को दी हैं। हमें नशे से बचने का संकल्प लेना चाहिए। आखिर में दुआ पर इज्तिमा खत्म हुआ। इज्तिमा में जहांगीर अहमद, अमीर मुक़मी जमात ए इस्लामी कांठ ने इज्तिमा में आने वाली महिलाओं का शुक्रिया अदा किया। कारी मौहम्मद अफजल, मास्टर मौहम्मद रिजवान, अब्दुल कय्यूम, मस्कूर दीवाना, सलीम अहमद, यूसुफ सलीम, मास्टर मौहम्मद असलम ने इज्तिमा में शिरकत की और सहयोग दिया। इज्तिमा मैं बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।

--------------------

हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़िए, हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजीं सड़कें

फोटो कांठ 3 ,कांठ से गुजरते श्रद्धालु कांवड़िये।

कांठ। कांवड़ यात्रा नगर में पहुंचनी शुरू हो गई है। कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल भरकर लौट रहे हैं। रविवार को कांवड़िए दिन- रात सफर करते हुए अपनी मंजिल की ओर रवाना हो रहे हैं।

नगर से डीजे की धुनों और बाइकों पर लगे साउंड सिस्टम पर चल रहे भजनों पर थिरकते हुए कांवड़िये हरिद्वार से जल लेकर लौटने लगे हैं। वातावरण में भक्ति का माहौल है और चहुंओर भगवान शिव शंकर के जयकारे गूंज रहे हैं। वे अपने शिवालयों की ओर कूच करते नजर आए। 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़िये तेजी से बढ़ रहे हैं। हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे भगवान शंकर के जयकारे लगाते हुए अपने-अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। रामपुर एवं शाहबाद की ओर जा रहे जत्थे में शामिल शिवभक्तों का कहना था कि वे भगवान भोलेनाथ का जयकारा लगाते लगाते अपनी-अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे। धीरे-धीरे आने वाले कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। यह वापसी अब दिन- रात चलती रहेगी।

---------------------

कांवड़ियों की सेवा में न केवल शिविरों में बल्कि सभी में जाग रहा सेवा भाव

फोटो कांठ 4 ।

पुलिस प्रशासन से लेकर आम आदमी भी चाह रहा सेवा करनी

कांठ। एक से एक बेजोड़ कांवड़ जिसमें भव्य रथ पर भगवान शिवलिंग विराजमान हैं तो दूसरी ओर भारी-भारी कलश में गंगाजल को भरकर उसकी कावड़ बनाकर पद यात्रा करते जा रहे हैं किसी किसी कांवड़ियां के पास भगवा रंग का जय श्री राम लिखा हुआ त्रिभुजाकार ध्वज भी साथ है जो हवा से लहरा कर भगवामय बना रहा है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी कावड़ यात्रा के मध्य नजर हाईवे और नगर क्षेत्र में चल रहे सेवा शिविरों की देखरेख में व्यस्त है एसडीएम संत दास पंवार , तहसीलदार रामवीर सिंह, नायब तहसीलदार योगेश शर्मा सहित प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह पुलिस, कस्बा इंचार्ज योगेश कुमार मलिक, एस एस आई सुभाष धनखड़ पुलिस टीम के साथ भ्रमण और सुरक्षा व्यवस्था में जुटे हैं।

नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में श्री शिव सेवा समिति के तत्वाधान में लगाए गए शिविर में कांवड़ियों के द्वारा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया जा रहा है। यहां कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, दवाइयों की व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं चल रही हैं। शिविर में बाबा अमरनाथ बर्फानी की झांकी बहुत ही सुंदर और मनमोहक लग रही है। रविवार की शाम शिविर में महाआरती की गई, जिसमें कांवडियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया। व्यवस्था में शिविर संचालक चौधरी सुबोध चौधरी, आलोक शंकर वर्मा, पुष्पराज सिंह बिश्नोई, नवनीत कुमार, अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। दूसरी ओर, भूड़ टीबा मंदिर परिसर में राजपाल सिंह द्वारा, पुराने अमरोहा बस स्टैंड पर इससे आगे हाईवे पर ही प्रथमा बैंक से सेवानिवृत मुनिराज सिंह तथा शिव ढाबा पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजयवीर सिंह द्वारा कांवड़ियों की सेवार्थ शिविर में भरपूर सेवा की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें