एक ही दिन में शिक्षक चिकित्सक सहित तीन की मौत
Moradabad News - एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक शिक्षक, एक चिकित्सक और एक पुजारी शामिल हैं। चिकित्सक की लंबी बीमारी के बाद और शिक्षक तथा पुजारी की हृदय घात से मौत हुई। इस घटना से शहर में कोहराम मच गया...

एक ही दिन में शिक्षक और चिकित्सक सहित तीन लोगों की मौत हो गई। चिकित्सक की लंबी बीमारी के बाद और शिक्षक व पुजारी की हृदय घात से मौत हुई। इसे लेकर शहर में तो कोहराम मच गया और बाजार बंद हो गए। नगर के बुध बाजार स्थित लॉरेंस मेडिकल के मालिक डॉक्टर कफील खान दुबई में प्रैक्टिस करते थे। उन्हें फेफड़ों की बीमारी हो जाने पर फेफड़े ट्रांसप्लांट करने के लिए चेन्नई लाया गया। यहां इंफेक्शन हो जाने पर चिकित्सक की मौत हो गई। उधर जवाहर नवोदय विद्यालय में मौहम्मद आश्कीन, पीजीटी गणित का बीमारी के बाद रविवार सुबह अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि आश्कीन विद्यालय के वरिष्ठतम व समर्पित अध्यापक थे। उधर खगेश्वर मंदिर के सामने निवासी पंडित राकेश शर्मा की हृदय घात से मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।