Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Bike Accident on Moradabad-Sambhal Road Claims Young Life

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

Moradabad News - मुरादाबाद संभल रोड पर एक बाइक सवार युवक हैदर अली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। युवक पांच भाईयों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

मुरादाबाद संभल रोड पर बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र निवासी हैदर अली (20) पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम ललवारा सोमवार की दोपहर अपने घर से दोस्त के घर जा रहा था। जैसे ही वह मानकपुर अड्डे के पास पहुंचा तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे हैदर अली गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस की मदद से कुंदरकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। डॉक्टरों ने युवक की हालत को गंभीर देखते हुए मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया। ग्राम प्रधान नावेद आलम ने बताया कि मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। रिश्तेदार नावेद आलम ने बताया कि युवक पांच भाइयों और एक बहन में पांचवें नंबर का था दो दिन पहले ही ट्रक चलाकर अपने घर वापस लौटा था। मृतक की मां जासेमीन और भाई, बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें