Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident Speeding Truck Kills Head Constable Injures Cop in Bareilly

बेकाबू ट्रक ने लैपर्ड बाइक रौंदी, हेड कांस्टेबल की मौत, सिपाही गंभीर

Moradabad News - कटघर जीरो प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने लैपर्ड बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें हेड कांस्टेबल राजकुमार की मौत हो गई और सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 13 Feb 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
बेकाबू ट्रक ने लैपर्ड बाइक रौंदी, हेड कांस्टेबल की मौत, सिपाही गंभीर

कटघर जीरो प्वाइंट पर बुधवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने लैपर्ड बाइक को रौंद डाला। हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सिपाही को टीएमयू में भर्ती कराया गया है। सूचना पर एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल सिपाही का हाल जाना। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। कटघर के रामपुर दोराहा चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार और मनोज कुमार की इन दिनों लैपर्ड पर ड्यूटी लगी हुई है। बुधवार को दोनों बाइक से से शबे-बारात की तैयारियों का जायजा लेने निकले थे। दोपहर में दोनों गश्त कर रफातपुरा से लौट रहे थे। जीरो प्वाइंट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। दोनों को टीएमयू ले जाया गया, जहां हेड कांस्टेबल राजकुमार को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजकुमार बरेली के फरीदपुर के रहने वाले थे। सूचना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है। देर रात परिवार के लोग मुरादाबाद पहुंचे। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें