Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsTragic Accident at Kumbh Mela Young Man Crushed by Bus

महाकुंभ स्नान को गए युवक की हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

Moradabad News - महाकुम्भ में स्नान के लिए प्रयागराज गए गीतेश सैनी (35) की एक बस के कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। गीतेश अपनी मां के साथ गया था और पार्किंग में आराम कर रहा था। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 07:30 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ स्नान को गए युवक की हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

महाकुम्भ में स्नान के लिए मां के साथ प्रयागराज गए नागफनी क्षेत्र निवासी युवक को पार्किंग में बस ने कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। सोमवार तड़के या सुबह शव मुरादाबाद आने की संभावना है। नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी गीतेश सैनी(35) मोबाइल शोरूम में सेल्समैन का काम करता था। परिवार में पत्नी अंशु ओर तीन बेटे धानित, वासु और वेदांश हैं। बताया गया कि 21 फरवरी को गीतेश सैनी अपनी मां नमिता देवी को साथ लेकर प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए गया था। मोहल्ले से ही एक बस गई थी, जिसमें शहर के अन्य स्नानार्थी भी गए थे। मोहल्ले के ही रहने वाले गीतेश के दोस्त शंकर सैनी ने बताया कि उनकी बस को प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र में बनी पार्किंग में खड़ा कराया था। कुम्भ स्नान करने के बाद शनिवार रात सभी बस के पास आ गए थे। रविवार सुबह बस निकलनी थी। तब तक गीतेश सैनी बहुत थका होने के कारण पार्किंग में ही अपनी बस के पास चादर बिछाकर लेट गया था। रात करीब एक बजे हरियाणा की एक बस ने उसे कुचल दिया। पहिये से कुचले के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ गई मां ने शव देखा तो बेसुध हो गई। सूचना पाकर छोटा भाई गोपेश और अन्य लोग मुरादाबाद से प्रयागराज पहुंचे। मोहल्ले वालों ने बताया कि सोमवार तड़के या सुबह तक शव मुरादाबाद आएगा। उधर मौत के बाद से गीतेश सैनी के घर पत्नी अंशु और बच्चों समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें