Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSwami Sachchidanand Giri Maharaj Narrates Lord Krishna s Leelas at Shrimad Bhagwat Katha

भागवत कथा में श्री कृष्ण लीलाओं का मार्मिक वर्णन

Moradabad News - रुस्तमनगर सहसपुर के राजमहल में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान स्वामी सच्चिदानंद गिरी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि प्रभु सदैव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
 भागवत कथा में श्री कृष्ण लीलाओं का मार्मिक वर्णन

रुस्तमनगर सहसपुर के राजमहल में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में माउंट आबू से पधारे कथा व्यास स्वामी सच्चिदानंद गिरी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मार्मिक वर्णन किया। रविवार को बोलते हुए कथा व्यास ने कहा कि प्रभु बड़े ही दयालु है, सदैव ही अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए तत्पर रहते हैं। कहा कि जो उनके भक्तों को कष्ट देता है और भक्ति में बाधक बनता है प्रभु उसे दंडित अवश्य करते हैं। हम सभी को भी भगवान की भक्ति में रहने वाले लोगों का सम्मान करना चाहिए। कहा कि भगवान श्री कृष्ण को मारने के लिए छद्म भेष धारण करके पूतना पहुंची और विषैला दूध पिलाकर उन्हें मानने का प्रयास भी किया, परंतु वह भूल गई, कि प्रभु स्वयं नारायण है वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी। इस बीच गोवर्धन प्रसंग भी सुनाया। कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र के प्रकोप से बचने के लिए गोवर्धन पर्वत को अपने हाथ में उठा लिया। इस बीच भगवान श्री गोवर्धन को छप्पन भोग भी लगाए गए और श्रद्धालुओं ने भजन भी गए, छप्पन भोग का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया। मुख्य यजमान के तौर पर सरदार सिंह, धर्मावती देवी के अलावा वीरेंद्र पाल गुप्ता, जगत नारायण शर्मा,संतोष शर्मा आदि सहित अनेकों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें