एक मई से जिले में शुरू होगा गन्ना सर्वेक्षण
Moradabad News - मुरादाबाद में उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह की अध्यक्षता में गन्ना सर्वेक्षण की समीक्षा बैठक हुई। पेराई सत्र के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी कर दी गई है। सर्वेक्षण एक मई से शुरू होगा और इसमें जीपीएस...

मुरादाबाद। शनिवार को उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह की अध्यक्षता में गन्ना सर्वेक्षण के लिए समीक्षा बैठक का आयोजन गन्ना भवन सभागार में किया गया। इस दौरान उप गन्ना आयुक्त ने पेराई सत्र के लिए गन्ना सर्वेक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के आयुक्त गन्ना एवं चीनी प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा पेराई सत्र के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी कर दी है। मुरादाबाद परिक्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य एक मई से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ना उत्पादन के सही आकलन के लिए सर्वेक्षण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जीपीएस सर्वे भी कराया जाएगा। बैठक में गन्ना अधिकारी रामकिशन, जिला गन्नाअधिकारी बिजनौर प्रभु नारायण सिंह, संभल राजेश्वर यादव के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।