Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsStudents Celebrate UP Board Exam Results with Gratitude and Joy

मंदिर पहुंचकर छात्रों ने लिया आशीर्वाद

Moradabad News - मुरादाबाद। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के छात्र शुक्रवार शाम रिजल्ट निकलने के,यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के छात्र शुक्रवार शाम रिजल्ट निकलने

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
मंदिर पहुंचकर छात्रों ने लिया आशीर्वाद

मुरादाबाद। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल व इंटर के छात्र शुक्रवार शाम रिजल्ट निकलने के बाद अभिभावकों के साथ मंदिर पहुंचे। यहां बेहतर करने और भविष्य में भी बेहतर करने का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा सुबह से ही छात्र अपना परिणाम देखने के लिए मोबाइल व लैपटॉप पर टकटकी लगाए बैठे थे। 12.32 बजे जैसे ही रिजल्ट की घोषणा हुई, सभी ने अपना रोल नंबर देखना शुरू कर दिया। जिले का परिणाम बेहतर दिखने पर हर ओर खुशनुमा माहौल नजर आया। परिणाम आते ही परिवारों में खुशी का माहौल छा गया। वहीं परिवार के सदस्यों ने भी बच्चों के परिणाम व मेहनत को देखते हुए पीठ थप-थपाकर आशीर्वाद दिया। इसके अलावा शाम के समय में भी शहर के बड़े मंदिर जैसे मनोकामना मंदिर, लाल बाग स्थित काली मंदिर, महाकालेश्वर धाम आदि में काफी भीड़ देखने को मिली।

-------------

सोशल मीडिया से दूर रहे टॉपर, मिली सफलता::::::::::::::

हाईस्कूल व इंटर के परिणाम घोषित होते ही छात्रों ने अपनी सफलता के राज खोले। बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहकर उन्होंने ये सफलता हासिल की है। वहीं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंयक सिंह पुस्तक अध्ययन को अपनी सफलता का श्रेय देते हैं। मंयक सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं हैं, लेकिन वे कुछ साइट्स पर बुक्स और प्रश्नों के लिए जरूर पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया का उतना ही इस्तेमाल करते हैं, जितना उनके पढ़ाई में काम आए। इसके अलावा जिले में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले मंयक सैनी ने बताया कि वर्तमान में छात्र सोशल मीडिया कर गलत प्रयोग कर रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया का प्रयोग कर किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

------------

दोस्तों संग ली सेल्फी, मिलकर मनाया जश्न

दोपहर बाद परिणाम घोषित होते ही छात्र अपने गुरु का आशीर्वाद लेने विद्यालय पहुंचे तो गुरुजनों ने भी छात्रों की पीठ थपथपाई और आशीर्वाद दिया। विद्यालय में अपने दोस्तों संग मिलकर छात्रों ने जश्न मनाया। वहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। इसके अलावा कम अंक लाने वाले साथियों का हौसला बढ़ाया। हाईस्कूल के छात्र अपने इस यादगार पल को कैमरे में कैद कर रहे थे तो वहीं इंटरमीडिएट के छात्र अपने अंतिम वर्ष के उन पलों को संजो रहे थे, जो शायद उन सभी के जीवन में फिर कभी नहीं आने वाले थे। सभी छात्रों ने एक-दूसरे व अपने गुरुजनों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। वहीं देर रात तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाईस्कूल व इंटर के छात्रों ने अपने पोस्ट को साझा किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें