Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSpecial Trains for Kumbh Mela and Mahashivratri Railway Operates Five Trains

प्रयागराज और विश्वनाथ के लिए चलीं पांच स्पेशल ट्रेनें

Moradabad News - महाकुम्भ के आखिरी दिन स्नान और महाशिवरात्रि पर्व के लिए रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनें चलाई हैं। इन ट्रेनों का संचालन नई दिल्ली से होगा, जो श्रद्धालुओं को प्रयागराज और वाराणसी ले जाएंगी। रेलवे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 25 Feb 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज और विश्वनाथ के लिए चलीं पांच स्पेशल ट्रेनें

महाकुम्भ में आखिरी दिन स्नान और महाशिवरात्रि पर्व पर रेलवे को पांच स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं। नई दिल्ली से दोपहर रवाना स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद, लखनऊ,रायबरेली से फाफामऊ होकर वाराणसी जाएंगी। श्रद्धालु प्रयागराज में स्नान करेंगे, जबकि अन्य कल शिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। रेलवे ने महाशिवरात्रि पर्व व प्रयागराज में आखिरी दिन स्नान के लिए जुटने वाली यात्रियों की सुविधा के लिए पांच स्पेशल ट्रेन चलाने का कार्यक्रम तय किया है। इनमें तीन ट्रेनें नई दिल्ली और एक एक दिल्ली व आनंद विहार स्टेशनों से चलाने की योजना बनाई गई है। दिल्ली से दोपहर 3.30 बजे स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन नंबर 04058 दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद,बरेली, लखनऊ, रायबरेली से फाफामऊ जंक्शन से वाराणसी जाएंगी, जबकि इसके बाद नई दिल्ली से शाम को 6.30, 7.30 व रात नौ बजे के बाद 10.00 बजे रवाना करने का शेडयूल बनाया गया है।

भीड़ का दबाव घटाने के लिए रेलवे कर रहा काम

मुरादाबाद,वरिष्ठ संवाददाता।

दो हफ्ते पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे का दोहराव रोकने को रेलवे चौकस है। सतर्कता बरतते हुए रेलवे महाकुम्भ के लिए जुटी भीड़ का दबाव घटाने को तत्काल स्पेशल गाड़ी चला रहा है। स्टेशन पर हादसे के बाद से अब तक अनशेडयूल्ड दो दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलीं। 15 फरवरी की रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से 18 यात्रियों की मौत हो गई थी। इस हादसे ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है। जनहित याचिका के जरिए सुनवाई कर रही अदालत ने भी रेलवे के क्षमता से अधिक टिकटों की बिक्री पर सवाल उठाया था। अदालत के आदेश के बाद रेलवे अधिकारी सतर्क हुए हैं। सीनियर डीसीएम का कहना है कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनशेडयूल्ड ट्रेनें चलाई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें