Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShrimad Bhagwat Katha Begins in Dungarpur Village with Kalash Yatra

डूंगरपुर गांव में भव्य कलश यात्रा का आयोजन

Moradabad News - डूंगरपुर गांव में मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत हुई। इस दौरान कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा का शुभारंभ कथावाचक चरन सिंह शास्त्री ने किया, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 24 Dec 2024 10:09 PM
share Share
Follow Us on
डूंगरपुर गांव में भव्य कलश यात्रा का आयोजन

डूंगरपुर गांव में मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई। इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली गई। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर चामुंडा मंदिर होते हुए सम्पूर्ण गांव घूमते हुए वापस कथा स्थल में पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक चरन सिंह शास्त्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। इस दौरान सत्यभान यादव, विशाल यादव, उर्मिला यादव, अमन सागर, सुधीर यादव, तपेन्द्र यादव, राजेश पाल, उमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें