Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShivratri Celebration on February 26 Police Ensures Safety with Route Diversion

कांवड़ पथ पर ओवरलोडेड वाहनों पर लगे अंकुश

Moradabad News - शिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। इस त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अमन कमेटी की बैठक की। बैठक में रूट डायवर्जन की सराहना की गई और भारी वाहनों पर सख्ती बढ़ाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 24 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
कांवड़ पथ पर ओवरलोडेड वाहनों पर लगे अंकुश

शिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी बुधवार को मनाया जाएगा। त्योहार को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अमन कमेटी की बैठक में विचार-विमर्श किया। सभी ने रूट डायवर्जन की सराहना करते हुए डंपर और ट्रक आदि भारी वाहनों पर और ज्यादा सख्ती बरतने के लिए कहा। अमन कमेटी की बैठक सोमवार को कोतवाली परिसर में आहूत की गई। बैठक में आगामी 26 फरवरी बुधवार को शिवरात्रि के पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों के साथ सलाह मशविरा किया। सभी ने एक स्वर में रूट डायवर्जन की सराहना करते हुए कहा कि डंपर और ओवरलोडेड ट्रक अभी भी कांवड़ पथ से गुजरते हुए देखे जा रहे हैं। इन पर अंकुश लगाए जाने की आवश्यकता है। प्रभारी निरीक्षक विवेक शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक बृजेंद्र यादव ने कहा कि बैरियर और ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं और अब दो दिन तक वाहन कांवड़ पथ पर बिल्कुल दिखाई नहीं देंगे। बैठक में कांग्रेस जिला सचिव संजीव कुमार सिंघल, साजन शर्मा, कृष्ण चौहान, शाहनवाज खान आदि ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें