शिव सैनिक हर घर लगाए भगवा झंडा
Moradabad News - बिलारी। शनिवार को एक बैंकट हॉल में मुंबई से आए शिवसेना के वरिष्ठ नेता राजेश

शनिवार को एक बैंकट हॉल में मुंबई से आए शिवसेना के वरिष्ठ नेता राजेश दुबे का बिलारी पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान पगड़ी पहनाकर व फूल माला पहनाकर भगवान गणेश का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। बिलारी के एक बैंकट हॉल में हुए कार्यक्रम में शिवसेना के वरिष्ठ नेता राजेश दुबे ने कहा कि शिव सैनिक हर घर भगवा झंडा लगाए। शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने शिवसेना का विस्तार करने का आह्वान किया और कई पत्रकार संवाददाताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर शिवसेना की अनेकों नीतियों के बारे में बताया। कार्यक्रम में भरत भाई, अरुण ठाकुर, शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह, सुशील शर्मा, संतोष कुमार, हरी बाबू, दिनेश आजाद, रवि शंकर रस्तोगी, अभिषेक शर्मा, पुखराज गुप्ता, विनोद यादव, सौरभ सक्सेना, अमित गुप्ता,मयूर गुप्ता, राजीव ठाकुर, विजय माथुर, कुश सक्सैना, निपेंद्र चौधरी, संजीव सक्सेना, राजेश ठाकुर, वीनू ठाकुर, यादराम सिंह, बंटी मौर्य आदि सहित भारी तादाद में शिव सैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।