Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsShiv Barat Preparations for Mahashivratri in Rustam Nagar Sahaspur

शिव बारात धूमधाम से निकलने को लेकर बनाई रणनीति, सौंपी जिम्मेदारी

Moradabad News - रुस्तम नगर सहसपुर में श्री महाशिवरात्रि के दिन शिव बारात की तैयारी की बैठक हुई। इस बैठक में 25 फरवरी को पारंपरिक श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ और शोभायात्रा की योजनाएं बनाई गईं। मुख्य अतिथि भाजपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
शिव बारात धूमधाम से निकलने को लेकर बनाई रणनीति, सौंपी जिम्मेदारी

रुस्तम नगर सहसपुर में श्री महाशिवरात्रि के दिन निकलने वाली शिव बारात की तैयारी को लेकर बैठक हुई। शिव बारात को धूमधाम से निकालने को लेकर रणनीति बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। शनिवार को हुई बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि 25 फरवरी को पंडितों वाले शिव मंदिर में पारंपरिक श्री रामचरितमानस के अखंड पाठ का आयोजन होगा। शिवरात्रि वाले दिन श्री अखंड पाठ के विश्राम पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता संगीत सोम शिव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। सीएल गुप्ता निर्यात फर्म के डायरेक्टर प्रणित गुप्ता, माउंट आबू के संवित स्वामी सच्चिदानंद गिरी जी भी भक्तों को मार्गदर्शन देंगे। इसके बाद शोभायात्रा चलेगी जो राजमहल के बुर्ज चौक पर प्रदर्शन करने के उपरांत मंदिर गमादेवत होती हुई नीम चौक, विकासखंड कार्यालय के बराबर में होकर मुरादाबाद आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेगी, वहां से श्री राम आश्रम काली मंदिर पहुंचेगी। वहां स्वामी शिवानंद श्री राम आश्रम ट्रस्ट द्वारा बारात का स्वागत और शिव विवाह का कार्यक्रम भी होगा। इसके उपरांत शोभायात्रा वहां से वापस गांव की ओर चलेगी। विकासखंड कार्यालय के सामने से होती हुई शोभा यात्रा राजमहल रोड से गांव में प्रवेश करेगी और फिर से इस मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित होगी। शोभायात्रा में माता महाकाली अखाड़े के अलावा अघोरी के दो अखाड़े प्रदर्शन करते चलेंगे। इसके अलावा शंकर माता पार्वती, महाबली हनुमान समेत 20 से अधिक सुसज्जित झांकियां शोभायात्रा में सम्मिलित रहेंगी। बैठक में कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए दायित्व सौंपे गए। बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, संजू गुप्ता, पूर्व प्रधान कल्याण सिंह, डॉ. बीरबल, रामनिवास शर्मा, सचिन सक्सेना, सुमित शर्मा, श्याम शर्मा, मनीष गुप्ता, विपिन पुरी, गोविंद शर्मा, दीपक शर्मा, दीपू अवस्थी, आशीष गुप्ता, ऋतिक,रोहित गुप्ता, मयंक मोहन शास्त्री आदि शामिल रहे। बैठक कमेटी अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर की अध्यक्षता और संदीप गुप्ता के संचालन में हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें