Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSevere Traffic Jam on Delhi-Lucknow Highway Resolved by SSP Satpal Antil

हाईवे बाईपास पर लगा भीषण जाम, एसएसपी ने पहुंच कर खुलवाया

Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार रात भीषण जाम लग गया। जाम को खुलवाने के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल को सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए और गलत साइड से चलने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
हाईवे बाईपास पर लगा भीषण जाम, एसएसपी ने पहुंच कर खुलवाया

कटघर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे बाईपास पर शुक्रवार देर रात भीषण जाम लग गया। आलम यह रहा कि उसे खुलवाने के लिए खुद एसएसपी सतपाल अंतिल को सड़क पर उतरना पड़ा। उन्होंने मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों को निर्देश देकर मशक्कत से जाम खुलवाया। इस दौरान गलत साइड से चलने वाले वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने के लिए हिदायत दी। शुक्रवार देर रात करीब एक बजे कटघर थाना क्षेत्र में बाईपास से दो-तीन वाहनों में कुछ खराबी आ गई। बीच सड़क पर वाहन खराब होने से आवागमन बाधित होने लगा। देखते ही देखते हाईवे की एक पटरी जाम हो गई। बचने के लिए लोग दूसरी साइड से निकलने शुरू हुए तो वहां भी जाम लग गया। भीषण जाम से वाहनों के पहिये थम गए। सूचना पाकर सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह और एसएचओ संजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर यातायात व्यवस्ता सुचारू कराने में जुट गए। हालांकि वाहनों की भारी संख्या के कारण जाम लगा रहा। इसके बाद रात करीब डेढ़ बजे एसएसपी सतपाल अंतिल खुद मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने सबसे पहले गलत साइड से वाहन लेकर निकल रहे लोगों को रोक-रोकर कर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और अपनी ही पटरी पर चलने को कहा। पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर एसएसपी ने काफी मशक्कत से जाम खुलवाया। इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। करीब एक घंटे तक मौके पर रहकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराने के बाद ही एसएसपी सतपाल अंतिल अपने आवास पर लौटे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि हाईवे पर विशेष सतर्कता बरतें ताकि कांवड़ यात्रा के बीच जाम की समस्या न उत्पन्न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें