Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSevere Heatwave Hits Moradabad Rising Cases of Diarrhea and Jaundice

दो दिन और सताएगी हीट वेव, फिर मिलेगी राहत

Moradabad News - मुरादाबाद में अप्रैल में ही जेठ जैसी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इस गर्मी के कारण अस्पतालों में डायरिया और पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 26 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन और सताएगी हीट वेव, फिर मिलेगी राहत

मुरादाबाद। बैसाख में ही जेठ महीने जैसी तपिश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। आसमान से अंगारे बरसते देख लोगों को आने वाले दिनों में बेतहाशा और प्रचंड गर्मी पड़ने को लेकर आशंकित कर दिया है। हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से अड़तालीस घंटे बाद थोड़ी राहत मिलने के संकेत मिले हैं। मुरादाबाद में शनिवार को भी दिन के समय चिलचिलाती धूप के साथ काफी गर्म हवा चली। लगातार दूसरे दिन दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ था। रात का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज रविवार और कल सोमवार को गर्मी के तेवर जस के तस बने रह सकते हैं, लेकिन, मंगलवार से मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना बन रही है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक बदलाव का कारण बन सकती है। पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार से आसमान पर आंशिक तौर से बादल छा सकते हैं और धूल भरी आंधी चलने की संभावना बन रही है। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम के दीर्घकालीन पूर्वानुमान के मुताबिक मंगलवार से अगले रविवार तक धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार बने रहेंगे। जिसके चलते तपिश भरी गर्मी के तेवर थोड़े काबू में बने रह सकते हैं। मंगलवार से रविवार तक दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस या इससे थोड़ा नीचे बना रह सकता है। अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट के चलते दोपहर के समय गर्म हवा का प्रकोप थोड़ा कम रहेगा। इस दौरान रात के न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है।

गर्मी के कहर से एकाएक बढ़ गए डायरिया और पीलिया के मरीज

मुरादाबाद। अप्रैल के महीने में मई जून के महीने जैसी गर्मी पड़ने से लोगों की सेहत की चाल भी गड़बड़ा गई है। मौसम में आए एकाएक बदलाव की वजह से अस्पतालों में रहे इलाज के लिए पहुंच रहे मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। मुरादाबाद में मंडल स्तरीय जिला अस्पताल के साथ ही सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केदो और निजी अस्पतालों की ओपीडी में ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर संगीता गुप्ता ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में मरीजों की दिक्कतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले तक सर्दी जुकाम खांसी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक दर्ज की जा रही थी लेकिन अब गर्मी एकाएक काफी ज्यादा बढ़ जाने की वजह से डायरिया गैस्ट्रोएन्टराइटिस और पीलिया से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें