Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSarfaraz Saifi Appointed as Media In-Charge of Bharatiya Kisan Union Mulayam

सरफराज बने भाकियू मुलायम के प्रदेश मीडिया प्रभारी

Moradabad News - नगर के सरफराज सैफी को भारतीय किसान यूनियन मुलायम का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। मुरादाबाद क्षेत्र में किसान नेताओं की मौजूदगी में राजेश यादव ने उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और स्वागत किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
सरफराज बने भाकियू मुलायम के प्रदेश मीडिया प्रभारी

नगर के सरफराज सैफी को भारतीय किसान यूनियन मुलायम का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। शनिवार को मुरादाबाद क्षेत्र एवं कई अलग-अलग जगह से आए किसान नेताओं ने इकट्ठा होकर कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव के द्वारा सरफराज सैफी को नियुक्ति पत्र दिया गया, साथ ही उन्हें फूल माला पहनाकर उनका संगठन की तरफ से स्वागत भी किया गया। भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की मौजूदगी में काफी मुद्दों को लेकर बात भी की और कई खाली पड़े पदों पर नियुक्ति भी की गई। नवनियुक्त मीडिया प्रभारी सरफराज सैफी ने संगठन के सभी किसानों और अपने साथ के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारतीय किसान यूनियन मुलायम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश यादव ने मुझे इतना बड़ा पद देकर जिम्मेदारी दी है, मैं उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाऊंगा और यदि किसी समय मेरी आवश्यकता किसी गरीब या किसान साथियों को पड़ती है तो 24 घंटा सेवा में उपस्थित रहूंगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें