चैंपियनशिप में आर्यंस स्कूल के बच्चों ने दिखाया दम
Moradabad News - रुद्रपुर के डीपीएस स्कूल में आयोजित सेकेंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 10 जिलों के लगभग 300 बच्चों ने भाग लिया। आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल मुरादाबाद की टीम ने 11 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रांज मेडल जीतकर...

मुरादाबाद। रुद्रपुर के डीपीएस स्कूल में सेकेंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें 10 जिलों के स्कूलों से लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आर्यंस इंटरनेशनल स्कूल मुरादाबाद की टीम ने विभिन्न कैटेगरी में 11 गोल्ड, दो सिल्वर व चार ब्रांज मेडल हासिल कर ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह ग्रोवर (अध्यक्ष) ने मेडल पहनाया। टीम की वापसी पर विद्यालय के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर योगेश गुलेरिया एवं प्रधानाचार्य नितिन रस्तोगी जी ने विजयी प्रतिभागियों एवं उनके प्रशिक्षक परमेश चरण को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।