Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRecruitment of Doctors with MBBS Degrees from Ukraine in District Hospital

इंटर्न के तौर पर मरीजों को देखेंगे यूक्रेन के डॉक्टर

Moradabad News - जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज अब उन डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा जिन्होंने यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई की है। 15 डॉक्टरों की नियुक्ति इंटर्न के रूप में की गई है। यह नई व्यवस्था विदेश से मेडिकल की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 7 Feb 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
इंटर्न के तौर पर मरीजों को देखेंगे यूक्रेन के डॉक्टर

इलाज के लिए जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को ऐसे डॉक्टर भी देखेंगे जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई यूक्रेन में करके एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। यूक्रेन से एमबीबीएस डिग्रीधारक पंद्रह डॉक्टरों की नियुक्ति मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में की गई है। अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि इन डॉक्टरों को इंटर्न के रूप में एक साल के लिए नियुक्ति दी गई है। उनकी नियुक्ति शासन की तरफ से लागू उस नई व्यवस्था के तहत हुई है, जिसमें विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करके आने वाले डॉक्टरों की इंटर्नशिप सरकारी अस्पताल में कराए जाने का प्रावधान किया गया है। जबकि, देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले चिकित्सकों को अपने ही कॉलेज में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा। चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार ने बताया कि यूक्रेन से एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सक विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ सहायक के तौर पर मरीजों को देखेंगे और व्यावहारिक चिकित्सकीय ज्ञान प्राप्त करेंगे।

डॉक्टरों की भर्ती में विदेशी डिग्रीधारकों का दबदबा

मुरादाबाद। यूक्रेन, तजाकिस्तान, रूस में मेडिकल की पढ़ाई करके वहां से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त करने वाले चिकित्सकों का दबदबा चिकित्सक भर्ती में बढ़ रहा है। पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया कराई। वाक इन इंटरव्यू में 70 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी विदेश से एमबीबीएस डिग्रीधारक पहुंच गए। इस वाक इन इंटरव्यू का परिणाम अभी तक, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से घोषित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि तजाकिस्तान, यूक्रेन और रूस के अभ्यर्थियों का दबदबा होने के चलते विभाग के अधिकारी चिकित्सकों की नियुक्ति सूची को अंतिम रूप देने को लेकर काफी माथापच्ची कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें