फोटो::::::पहलगाम हत्याकांड के विरोध में निकाली गई शांति यात्रा, फूंका पाकिस्तान का पुतला
Moradabad News - मुरादाबाद। कश्मीर के पहलगाम में हुई निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार,कश्मीर के पहलगाम में हुई निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या के वि

मुरादाबाद। कश्मीर के पहलगाम में हुई निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या के विरोध में शनिवार को एक शांतिपूर्ण और प्रभावशाली विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। यह शांति यात्रा पीएसी तिराहे से प्रारंभ होकर अशोक पार्क तक निकाली गई, जिसमें समस्त हिन्दू समाज ने हिस्सा लिया। यात्रा में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने तख्तियां लेकर इंसाफ की गुहार लगाई। शांति यात्रा के समापन पर अशोक पार्क में सभी शहीदों के लिए दीप ज्योति प्रज्वलित की गई। वहीं पीएसी तिराहे पर पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया गया, जिसे आतंकवाद और अमानवीयता के विरुद्ध जनाक्रोश के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया। उपस्थित लोगों ने कहा कि यह प्रदर्शन न केवल सनातन समाज की एकजुटता का परिचायक है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि हिंदू समाज अन्याय और हिंसा के खिलाफ हमेशा मुखर रहेगा। इस दौरान सुनील गुप्ता, आदित्य भटनागर, सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, प्रकुल गुप्ता, अतुल मालीवार, प्रीतम सिंह, योगेश चौहान, जितेंद्र सिंह, नवदीप अग्रवाल, विपिन गुप्ता, विपिन भटनागर, आशीष सक्सैना,मंजू लता, नमिता सक्सैना, अभिव्यक्ति सिन्हा, मीना, इंदु, आकृति सिन्हा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।