Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPFA President Karuna Sharma Attacked by Neighbors in Moradabad

पीएफए अध्यक्ष से मारपीट, चार पर केस दर्ज

Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में पीएफए अध्यक्ष करुणा शर्मा के साथ चार लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। करुणा ने पहले स्ट्रीट डॉग को मारने का केस दर्ज कराया था, जिससे रंजिश बढ़ी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 22 Feb 2025 08:53 PM
share Share
Follow Us on
पीएफए अध्यक्ष से मारपीट, चार पर केस दर्ज

मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में पीएफए अध्यक्ष करुणा शर्मा के साथ कालोनी के ही चार लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है कि सभी ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली। मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। मामले में मझोला पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के नया मुरादाबाद सेक्टर 15ए निवासी करुणा शर्मा मेनका गांधी की संस्था पीपुल फॉर एनिमल(पीएफए) की अध्यक्ष हैं। करुणा शर्मा के अनुसार उन्होंने बिल्डिंग में ही रहने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पूर्व में छत से स्ट्रीट डॉग को मारने का केस दर्ज कराया था। इससे दूसरे पक्ष के लोग रंजिश मानते हैं। पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात 8:20 बजे वह घर पर थी। उसी समय कॉलोनी के ही नितिन वर्मा, उसकी पत्नी शिवानी वर्मा, नकुल यादव ओर अंकुर गुप्ता ने घर के बाहर आकर गाली गलौज करनी शुरू कर दी। करुणा शर्मा के अनुसार वह और उनकी पड़ोसी हुसना परवीन ने बाहर निकलकर आरोपियों को गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे। आरोप लगाया कि नितिन वर्मा और उसकी पत्नी शिवानी ने उन्हें हॉकी से मारा और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। रात में ही घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। बाद में पुलिस ने घायल करुणा शर्मा का मेडिकल कराया। मझोला पुलिस ने करुणा शर्मा की तहरीर पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वर्जन...

मझोला के नया मुरादाबाद निवासी करुणा शर्मा ने शुक्रवार रात मोहल्ले के कुछ लोगों की मारपीट की शिकायत की थी। इनका पूर्व में भी विवाद चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। तहरीर पर दंपति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मझोला थाने में मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

-कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें