मेधावियों को समारोह पूर्वक किया सम्मानित
Moradabad News - माध्यमिक विद्यालयों में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। एसपीएसएम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में माही चौहान ने 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अभिलाष चौहान...

माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को दूसरे दिन भी मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र के रामू वाला गणेश स्थित एसपीएसएम इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में माही चौहान विद्यालय टॉपर रही। उन्होंने 86.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। अरशद अली 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहे जबकि कासिफा 82 प्रतिशत अंक प्राप्त तृतीय स्थान पर रही। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अभिलाष चौहान 91.8 प्रतिशत टॉपर रहे। शिवांशु गहलोत 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आदित्य और तनुजा चौहान 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य कमल सिंह की देखरेख में प्रबंधक सुभाष चंद्र ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बताया कि हाई स्कूल का संपूर्ण परीक्षा पर प्रतिशत और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 98.72 प्रतिशत रहा। उधर, रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कॉलेज पसियापुर पदार्थ के प्रधानाचार्य राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने बताया कि विद्यालय में रविवार को समारोह का आयोजन कर मेधावियों को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।