Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNirankari Mission Celebrates Baba Hardev Singh s Birth Anniversary with Cleanliness Drive

बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिवस पर हुआ अमृत महोत्सव

Moradabad News - संत निरंकारी मिशन ने बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस पर ग्राम फैजुल्लागंज में स्वच्छ-जल स्वच्छ-मन के तहत तालाब की सफाई की। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्म प्रकाश गुप्ता, छाया चौहान और डॉक्टर रामकुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 23 Feb 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
बाबा हरदेव सिंह के जन्म दिवस पर हुआ अमृत महोत्सव

संत निरंकारी मिशन के सौजन्य से निरंकारी मिशन के चौथे गुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्म दिवस के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत स्वच्छ-जल स्वच्छ-मन के तत्वाधान में क्षेत्र के ग्राम फैजुल्लागंज में स्थित अदिति हॉस्पिटल के सामने वाले तालाब की निरंकारी सेवादल के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया। जिसका शुभारंभ ब्रांच के मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता और फैजुल्लागंज की ग्राम प्रधान छाया चौहान तथा सेवादल संचालक डॉक्टर रामकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ग्राम प्रधान छाया चौहान ने संत निरंकारी मिशन की इस पहल की बहुत सराहना की तथा कहा कि निरंकारी मिशन विगत कई वर्षों से देश के सार्वजनिक स्थलों, पार्कों ,नदियों, रेलवे स्टेशनों सहित देश भर में सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस पर सफाई का कार्य करते हैं।

मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता जी ने कहा कि मिशन ''स्वच्छ जल, स्वच्छ मन'' के संकल्प के साथ समाज में स्वच्छता और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर काम कर रहा है। मिशन के सेवादार नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं। सेवादल संचालक डॉ रामपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को बाहरी प्रदूषण के साथ-साथ मनों में होने वाले प्रदूषण जैसे निंदा, नफरत, बैर आदि की भी सफाई करते रहना चाहिए ताकि घर, परिवार और समाज में आपसी प्यार बना रहे। इस कार्यक्रम में मुकेश चौहान, ओम प्रकाश सिंह, रघुनाथ सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर दीपक कुमार, राकेश कुमार, चंद्र कौशिक योगेश कुमार, मुनेश चौहान, हेमेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र नागपाल,सुरेंद्र सिंह, अनमोल, वंदना चौहान, सुनीता अग्रवाल , सरला, सुशीला,अंजली सिंह, राजबाला चौहान, सविता, निशा, ओमवती बलजिंदर कौर, मानसी आदि सहित अनेकों सेवादारों ने हिस्सा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें