एनएचएम:बही उल्टी गंगा, साठ कर्मियों का वेतन लटका
Moradabad News - वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का बजट मिलने के मामले में इस बार गंगा उल्टी बहने के नतीजे में एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत साठ कर्मचारियों का व

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत साठ कर्मचारियों का वेतन अटक गया है। इस बार एनएचएम का बजट मार्च की आखिरी तारीख पर हुआ था। विभागीय जानकारी के मुताबिक उस दिन मिशन का पोर्टल हैंग होने के चलते डीपीएम समेत कई कर्मचारियों को वेतन मिलने की प्रोसेसिंग नहीं हो सकी। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रघुवीर सिंह ने बताया कि एनएचएम के सभी कर्मियों को मार्च का वेतन उसी महीने दिए जाने का प्रावधान है। किन्हीं कारणोंवश इसमें देरी होने पर भी पांच अप्रैल तक वेतन मिल जाने की व्यवस्था है, लेकिन वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन तक प्रोसेसिंग नहीं होने के चलते कर्मचारियों का अटका वेतन मिलना सुनिश्चित कराने के लिए बजट का व्यय करने की अनुमति की दरख्वास्त मुख्यालय को भेजी है। अनुमति मिलने ही वेतन कर्मचारियों के खाते में पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।