आईपीएल सट्टेबाजी में सात आरोपियों की जमानत अर्जी पर 29 को सुनवाई
Moradabad News - मुरादाबाद में आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में जेल में बंद आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज की अदालत में सात आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल गई है। अगली सुनवाई 29 अप्रैल को...

मुरादाबाद। आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के आरोप में जेल में बंद आरोपियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी। शुक्रवार को जिला जज की अदालत में सात आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। पर थाने से आख्या न मिलने से सुनवाई टल गई। इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की है। अब 29 अप्रैल को जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी। 12 अप्रैल की रात को सिविल लाइंस पुलिस ने पीटीसी के पास से कौशल कपूर के मकान से आईपीएल मैच में सट्टेबाजी का पता चला। मौके से हिन्दू कालेज के पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष सुशील चौधरी समेत आठ लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों की रिहाई के लिए बचाव पक्ष ने जिला जज की कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है। जेल में बंद चार आरोपी मनोज अरोड़ा, अभिनव,हेमंत व रोहित की स्थाई जमानत के लिए पूर्व में जमानत अर्जी प्रस्तुत की गई। इस बीच गिरफ्तारी से बचने के लिए तीन अन्य आरोपी टीटू उर्फ दीपक, कमल छाबड़ा व विक्की छाबड़ा की अस्थाई जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। शुक्रवार को जिला जज कोर्ट में इस पर फैसला होना था। पर केस की आज सुनवाई नहीं हो सकी।
डीजीसी नितिन गुप्ता व एडीजीसी संजीव अग्रवाल का कहना है कि केस से संबंधित थाने से आख्या न आने से मामले की सुनवाई न हो सकी। अब अदालत ने सुनवाई के लिए 29 अप्रैल को अगली तिथि निर्धारित की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।