आतंकियों की कायराना हरकत नहीं ढिका सकी आस्था
Moradabad News - मुरादाबाद में भक्तों ने आतंकवादियों के हमले से डरने के बजाय बाबा अमरनाथ यात्रा के भंडारे की तैयारियों में जुट गए हैं। श्रद्धालु केंद्र सरकार पर विश्वास जताते हुए पूरी श्रद्धा के साथ यात्रा में शामिल...

मुरादाबाद। पहलगाम में आतंकवादियों की दिल दहलाने वाली और कायराना हरकत भी भोले के भक्तों का हौसला हिला तक नहीं सकी है। वह भोले के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था के साथ केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए पूरे उल्लास से बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडारा ले जाने और बाबा के दर्शन को जाने के लिए आतुर हैं। कायरतापूर्ण हमले से घबराने के स्थान पर जोर-शोर से भंडारे की तैयारियों में जुट गए हैं। मुरादाबाद के सहयोग से दिल्ली से जाने वाले एक भंडारे ने तो जाने की तारीख भी घोषित कर दी है। मुरादाबाद बुधबाजार से श्री भोले भंडारी सेवा मंडल का बड़ा भंडारा बाबा अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा के लिए हर वर्ष जाता है। इस वर्ष भी जाने की तैयारी में हैं। भंडारे के संस्थापक सदस्य चंदर कत्याल ने बताया कि और अधिक बुलंदी के साथ भंडारा ले कर जाएंगे। जबतक मोदी जी और अमित शाह के हाथ में देश की कमान हैं हमें कोई डर नहीं। इसी भंडारे के सदस्य दिनेश यादव ने बताया कि भंडारा जाने की तारीख भी जल्द घोषित कर दी जाएगी और भंडारा पूरे समय चलेगा।
दिल्ली से जाने वाले श्री शिव सेवक दिल्ली की भंडारा समिति के स्थानीय जिला प्रमुख अजय त्रिवेदी ने बताया कि उनका भंडारा 24 जून को दिल्ली से रवाना होगा। इसमें मुरादाबाद का काफी सहयोग रहता है और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सेवा के लिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।