Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMonthly Sant Sangat Event at Sant Nirankari Bhavan - Spiritual Teachings by KP Singh Chouhan

सद्गुरु बताते हैं जीवन जीने का ढंग : केपी सिंह

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में संत निरंकारी सत्संग भवन पर मासिक साधसंगत का आयोजन हुआ। चांदपुर के मुखी महात्मा केपी सिंह चौहान ने सतगुरु के विचारों को साझा किया। उन्होंने बताया कि ईश्वर हर जगह है और भक्तों को सत्कर्म...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 19 Jan 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
सद्गुरु बताते हैं जीवन जीने का ढंग : केपी सिंह

ठाकुरद्वारा। संत निरंकारी सत्संग भवन पर मासिक साधसंगत का आयोजन किया गया, जिसमें चांदपुर (बिजनौर) के मुखी महात्मा ,प्रोफेसर और ज्ञान प्रचारक केपी सिंह चौहान ने सतगुरु के विचारों को साधसंगत के समक्ष रखा। केपी सिंह चौहान ने कहा कि ईश्वर सब जगह समान रूप से विराजमान है। सतगुरु ब्रह्म ज्ञान प्रदान करते हैं। सतगुरु भक्तों में अनासक्ति का भाव जागृत करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सतगुरु जीवन जीने का ढंग बताते हैं। उन्होंने कहा कि एक भक्त को अपने कर्म सतगुरु के आदेश के अनुसार करने चाहिए और जीवन में सत्कर्म करते हुए रहना चाहिए। सत्संग में हमेशा जुड़े रहना चाहिए तथा भक्ति के रास्ते पर चलना चाहिए। गुरमत में जीवन को व्यतीत करना चाहिए। मंच संचालन योगेश कुमार ने किया तथा साधसंगत में मुखी ब्रह्म प्रकाश गुप्ता, शिक्षक राकेश कश्यप,वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र नागपाल, दीपक कुमार, पूर्व सभासद हेमेंद्र प्रताप सिंह, नरेश चंचल, राकेश कुमार,खंड विकास अधिकारी ठाकुरद्वारा सुरेश चंद्र गुप्ता, मुकेश चौहान,विवेक कुमार, राजबाला चौहान, रितु गुप्ता, मुन्नी रूहेला, वंदना,मानसी, प्रीति, परिनीता, लक्ष्मी,निशा,सरला देवी, कुंवरवती, प्रेमवती आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें